मोबाइल बैटरी फटने से उड़ी हाँथ की उंगली


मोबाइल बैटरी फटने से उड़ी हाँथ की उंगली

अगस्त को गीतांजली हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ आशुतोष सोनी ने 13 वर्षीय बच्चे के मोबाइल बैटरियां फटने से लगी गंभीर चोटों का प्लास्टिक सर्जरी द्वारा सफल इलाज किया एवं दाएं हाथ को कटने से बचाया।

 

अगस्त को गीतांजली हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ आशुतोष सोनी ने 13 वर्षीय बच्चे के मोबाइल बैटरियां फटने से लगी गंभीर चोटों का प्लास्टिक सर्जरी द्वारा सफल इलाज किया एवं दाएं हाथ को कटने से बचाया।

इस ऑपरेशन में डॉ सोनी के साथ एनिस्थिटीस्ट डॉ एस.एस.जैतावत व नर्सिंग स्टाफ भी शामिल था।

डॉ सोनी नेे बताया कि धमन निवासी 13 वर्षीय रोगी कपिल(परिवर्तित नाम) पिछले दिन शाम को फोन की एक्सपायर्ड बैटरीज़ से बल्ब व पंखा चला रहा था तभी दो बैटरीयों के प्लस माइनस टकराने से फट गए और रोगी के हाँथ, मुँह व सीने पर गंभीर चोटें आई। जब वह गीतांजली हॉस्पिटल आया, तब प्रारंभिक जांचों में पता चला कि बैटरीयां फटने के कारण रोगी के दांए हाथ व हथेली के परकचे उड़ गए है, चेहरे, आँख व सीने पर भी गंभीर चोटें आईं जिसके कारण चमडी खराब होने लगी थी।

इसलिए 2 घंटे चले ऑपरेशन के दौरान रोगी के दाहिने हाथ की एक उंगली हटाई गई, लेकिन उस उंगली की चमडी का सही इस्तेमाल कर प्लास्टिक सर्जरी द्वारा हथेली व अन्य उंगलियों पर लगाया व चोट के कारण जो दायां हाथ गंभीर रूप से चोटग्रस्त हुआ, वह बचाया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags