पायका में हुए हैंडबॉल के मैच
जिला स्त्तरीय अंडर-16 पायका प्रतियोगिता के अंतर्गत ऍम.बी स्टेडियम (गाँधी ग्राउंड) में आज सुबह 10.30 बजे हेंडबाल के मैच आयोजित हुए, आज खेले गए हेंडबाल मुकाबलों में झाडोल पंचायत समिति ने बालक व बालिका वर्ग में बाजी मारी। हैंडबाल मुकाबलों के अंतर्गत आज बालक वर्ग में 5 व बालिका वर्ग में 4 टीमो ने हिस्सा […]
जिला स्त्तरीय अंडर-16 पायका प्रतियोगिता के अंतर्गत ऍम.बी स्टेडियम (गाँधी ग्राउंड) में आज सुबह 10.30 बजे हेंडबाल के मैच आयोजित हुए, आज खेले गए हेंडबाल मुकाबलों में झाडोल पंचायत समिति ने बालक व बालिका वर्ग में बाजी मारी।
हैंडबाल मुकाबलों के अंतर्गत आज बालक वर्ग में 5 व बालिका वर्ग में 4 टीमो ने हिस्सा लिया, दिन भर चले मुकाबलों के बाद बालक वर्ग में झाडोल पंचायत समिति और सलुम्बर के बिच खेले गए फाइनल मुकाबले में झाडोल ने सलुम्बर को 5-0 से पछाड़ कर ख़िताब अपने नाम किया, वही बालिका वर्ग में झाडोल और मावली के मध्य निर्णायक मैच में झाडोल ने मावली को3-0 से हराया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर हेंड बाल कमेटी के अध्यक्ष मदन राठोड ने विजेता टीमो को ट्राफी प्रदान कर खिलाडियों को बधाई दी। कल पायका के अंतर्गत तीरंदाजी प्रतियोगिता कल 10.30 बजे गाँधी ग्राउंड खेली जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal