लावारिस बालिका चाईल्ड लाईन के सुपुर्द


लावारिस बालिका चाईल्ड लाईन के सुपुर्द

शनिवार 30 नवम्बर को जिले के कोटडा थाने में एक विमन्दित बालिका लावारिस हालत में पाई गयी। बालिका को चाईल्ड लाईन के सुपुर्द किया गया है।

 
लावारिस बालिका चाईल्ड लाईन के सुपुर्द

शनिवार 30 नवम्बर को जिले के कोटडा थाने में एक विमन्दित बालिका लावारिस हालत में पाई गयी। बालिका को चाईल्ड लाईन के सुपुर्द किया गया है।

बालिका का नाम अभी ज्ञात नहीं हो सका है; बालिका की उम्र 8 वर्ष है। बालिका ने गहरे रंग की शौल, लाल रंग की फ्रॉक व सफेद भूरा धारीदार स्वेटर पहना हुआ है। उसका रंग सांवला व बाल छोटे है। वह अपने परिजनों के बारे में कुछ भी जानकारी दे पाने में असमर्थ है।

उदयपुर का बालक दिल्ली में मिला, उदयपुर वापसी पर नहीं ढूंढ पाया अपना घर

एक अन्य मामले में माह जुलाई में दिल्ली में रेल्वे पुलिस को उदयपुर का बारह वर्षीय बालक मिला। पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम ओमप्रकाश, पिता का नाम कैलाशसिंह व माता का नाम लीलादेवी बताया। बालक ने बताया कि उसका घर रेलवे स्टेशन के आगे किले के पास वाली मस्जिद के पास स्थित है।

बालक को उदयपुर लाकर चाईल्ड लाईन की टीम के द्वारा उदयपुर में कई क्षेत्रों में ले जाया गया, स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ की गयी, परन्तु बालक के परिजनों व उसके घर के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी।

बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर किशोर गृह चित्रकूटनगर में अस्थाई आश्रम दिलवाया गया है।

यदि किसी भी सज्जन को उक्त बालक-बालिका के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त हो तो कृपया फ्री फोन सेवा 1098 या 0294-2453442/2453447 पर कॉल कर सूचित करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags