कोरोना से लड़ने को सहायता को बढे हाथ


कोरोना से लड़ने को सहायता को बढे हाथ 
 

कोरोना वायरस से लड़ने और लॉक डाउन के दौरान के गरीबो की सहायता के लिए लगातार समाजसेवी संस्थाए आगे आ रही इस कड़ी में इनरव्हील क्लब, बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर, बड़ी सादड़ी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर,  माँ माय एंकर फाउंडेशन आगे आये। 
 
कोरोना से लड़ने को सहायता को बढे हाथ

इनरव्हील क्लब ने 1 लाख का चैक सौंपा 

मां माय एंकर फाउण्डेशन बस्तियों में पंहुचायी राशन सामग्री

बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर, बड़ी सादड़ी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर ने 492 परिवारों की दो लाख की सहायता राशि का चैक सौंपा

उदयपुर 31 मार्च 2020। कोरोना वायरस से लड़ने और लॉक डाउन के दौरान के गरीबो की सहायता के लिए लगातार समाजसेवी संस्थाए आगे आ रही इस कड़ी में इनरव्हील क्लब, बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर, बड़ी सादड़ी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर,  माँ माय एंकर फाउंडेशन आगे आये। 

इनरव्हील क्लब ने 1 लाख का चैक सौंपा 

कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने के लिये इनरव्हील क्लब उदयपुर मिरेशन ने आज जिला कलेक्ट्री में उप निदेशक शीतल अग्रवाल को एक लाख रूपयें का चैक सौंपा। 

Innerwheel Club

मिशन समन्वयक शीला तलेसरा ने बताया कि आज कलेक्ट्री पहुँच कर शीतल अग्रवाल को जरूरतमंदो तक सामग्री पंहुचाने के लिये क्लब के मिरेशन अकाउंट से उक्त राशि का चैक सौंपा। इस अवसर पर मिरेशन कोषाध्यक्ष दर्शना सिंघवी, क्लब की अध्यक्ष रेखा भाणावत मौजूद थी।

492 परिवारों की दो लाख की सहायता राशि का चैक सौंपा

बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर, बड़ी सादड़ी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर ने आज संयुक्त रूप से शहर में कोरोना वायरस के कारण घर बैठे निर्धन परिवारो एवं दिहाड़ी मजदूरो को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिये ऐसे 492 परिवारों के लिये जिला कलेक्टर को 2 लाख 2 हजार रूपये की सहायता राशि का चैक सौंपा।

मण्डल अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने बताया कि इस राशि से ऐसे परिवारों के लिये कुछ दिन का राशन उपलब्ध हो पायेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट चेयरमेन श्याम नागौरी, निदेशक प्रकाश मेहता, कोषाध्यक्ष दिनेश पटवा मौजूद थे। 

मां माय एंकर फाउण्डेशन बस्तियों में पंहुचायी राशन सामग्री

कोरोना वायरस के कारण लाॅक डाउन के कारण में घरो में रह रहे शहर की कच्ची बस्तियों के लोगों तथा दिहाड़ी मजदूरों तक मां माय एंकर फाउण्डेशन नईदिल्ली ने शहर की सज्जननगर सहित अन्य कच्ची बस्तियों में पूरी राशन सामग्री के किट पंहुचायी।

Maa my anchor foundation

फाउण्डेशन की संस्थापक सुष्मितासिंह ने बताया कि इस किट में 4 किलो आटा का पैकेट, चाय पत्ती,दाल,नमक, शक्कर, तेल व साबुन शामिल है। उन्होनें बताया कि बुधवार को चैकड़ियां गांव सिसारमा सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में राशन सामग्री के किट पंहुचाये जायेंगे। इस सामग्री वितरण में फाउण्डेशन के स्थानीय कार्यकर्ता इसमें सहयोग कर रहे है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal