नव वर्ष का गीतों से हुआ स्वागत


नव वर्ष का गीतों से हुआ स्वागत

न कोइ रंज का लम्हा तुम्हारे पास आये, खुदा करे नया साल तुमको रास आये ,लगी चोट दिल पर आंख भर आई, जाने कहो की चोट कहां नजर आई, शोलो को लकर हाथो मे मलते रहे हम, परबत की चोटियों को कुचलते रहे हम, नववर्ष के स्वागत में महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा विज्ञान समिति सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में इकबाल सागर द्वारा इन पंक्तियों को सुनाते ही सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गंूज उठा।

 

नव वर्ष का गीतों से हुआ स्वागत

न कोइ रंज का लम्हा तुम्हारे पास आये, खुदा करे नया साल तुमको रास आये ,लगी चोट दिल पर आंख भर आई, जाने कहो की चोट कहां नजर आई, शोलो को लकर हाथो मे मलते रहे हम, परबत की चोटियों को कुचलते रहे हम, नववर्ष के स्वागत में महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा विज्ञान समिति सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में इकबाल सागर द्वारा इन पंक्तियों को सुनाते ही सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गंूज उठा।

इस अवसर पर चन्द्रशेखर ने बसंत विहार गीत, डॉ. पी.सी. जैन, डॉ. बी.एल. वर्मा, बसन्तीलाल कुमठ, पुष्पा मेहता, दलपतसिंह कुमुठ आदि पदाधिकारियो एवं कई सदस्यों ने शेरो-शायरी, कविता, चुटकले, गीत एवं अन्य प्रस्तुतियां दी, वही संस्था द्वारा जनवरी माह मे जन्म दिवस वाले 78 वरिष्ठ नागरिको का सम्मान किया गया।

संस्था के महासचिव भंवर सेठ ने बताया कि कार्यक्रम में महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा बनाये गये वर्ष 2015 के कलेण्डर का विमोचन प्रो. बी.पी. भटनागर, डा. प्रेम सुमन जैन, किरणमल सावनसुखा, फतहलाल नागौरी, हनुमन्त सिंह तलेसरा, चोसरलाल कच्छारा, मानमल कुदाल, भंवर सेठ, भंवरलाल दक, बी.एल. वर्मा, बी.एस. बक्षी, चेनसिंह तलेसरा, राधाकृष्ण वशिष्ठ, किशनलाल राव आदि की हाथों हुआ।

कार्यक्रम मे अतिथियों ने पिछले वर्ष मे किये गये कार्यो एवं उन कार्यो को करने के दौरान हुई गलतियों को फिर ना दोहराते हुए नये वर्ष मे नये जोश के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव भवर सेठ द्वारा एवं धन्यवाद अध्यक्ष चोसरलाल कच्छारा द्वारा ज्ञापित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags