हरावल साइकल मैराथन संपन्न
साइकल चलाओ और स्वस्थ रहो का सन्देश देने हेतु “हरावल साइकल इनिशिएटिव” द्वारा आयोजित हरावल साइकल मैराथन आज संपन्न हुई।
साइकल चलाओ और स्वस्थ रहो का सन्देश देने हेतु “हरावल साइकल इनिशिएटिव” द्वारा आयोजित हरावल साइकल मैराथन आज संपन्न हुई।
संयोजक मनीष कटारिया ने बताया साइकिलिंग को प्रोत्साहन करने हेतु आज सविना रेलवे क्रोसिंग से शुरू करते हुए दूध तलाई, आर्मिकेंट, सीसारमा गांव, बुझडा, उभेश्वर जी रोड़, मदार रोड़, वरड़ा गांव, बड़ी तालाब होते हुए फतेहसागर पर संपन्न हुई जो लगभग 30 से 35 कि.मी. थी, जिसमें लगभग 75 लोगो ने भाग लिया जिसमे स्थानीय प्रतिभागियों के साथ-साथ विदेशी भी थे।
कटारिया ने बताया कि जगह-जगह चेक पॉइंट भी थे खासकर वरड़ा गांव के गांववासियो ने सभी का स्वागत भी किया। रिफ्रेशमेंट एवम् पानी की व्यवस्था को शिक्षांतर, बेनियन रूट्स, प्रणव आयुर्वेदिक सेंटर, सलोनी हर्बल ब्युटी केयर, नवकार होम्योक्लिनिक, ऑल इवेंट्स एवम् सुकून के सहयोगीयो ने संभाला।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन-चार वर्षो से हरावल साइकल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे स्थानीय प्रतिभागियों के साथ-साथ विदेशी भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal