दो साल से फरार हार्डकोर अपराधी सिल्वेस्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पारस जैन के निर्देशन में वृत्ताधिकारी (पूर्व) भगवत सिंह हिंगड़ के नेतृत्व में भुपालपुरा थानाधिकारी हरेंद्र सोढा एवं स्पेशल टास्क फ़ोर्स प्रभारी गोरधन सिंह की टीम ने मुखबिरों के ज़रिये अहमदाबाद में रह रहे सिल्वेस्टर के ठिकाने का पता लगाया और भूपालपुरा थानाधिकारी हरेंद्र सोढा कांस्टेबल देवेंद्र सिंह के अहमदाबाद पहुँच कर सिल्वेस्टर के ठिकाने पर दबिश देकर उन्हें धर दबोचा।
जिला पुलिस द्वारा फरार अपराधियों और मफरूर घोषित स्थायी वारंटियो की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने समस्त थानाधिकारियों और स्पेशल टास्क फ़ोर्स टीम को विशेष निर्देश दिए। इसी क्रम में भूपालपुरा थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे हार्डकोर अपराधी 38 वर्षीय सिल्वेस्टर उर्फ़ दीपू उर्फ़ डेनियल सतीश निवासी भुपालपुरा को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पारस जैन के निर्देशन में वृत्ताधिकारी (पूर्व) भगवत सिंह हिंगड़ के नेतृत्व में भुपालपुरा थानाधिकारी हरेंद्र सोढा एवं स्पेशल टास्क फ़ोर्स प्रभारी गोरधन सिंह की टीम ने मुखबिरों के ज़रिये अहमदाबाद में रह रहे सिल्वेस्टर के ठिकाने का पता लगाया और भूपालपुरा थानाधिकारी हरेंद्र सोढा कांस्टेबल देवेंद्र सिंह के अहमदाबाद पहुँच कर सिल्वेस्टर के ठिकाने पर दबिश देकर उन्हें धर दबोचा।
भूपालपुरा थानाधिकारी हरेंद्र सोढा ने बताया की सिल्वेस्टर भूपालपुरा थाने में दो मामलो में वांछित है। सिल्वेस्टर गुजरात आइसक्रीम के मालिक मुकेश जैन से ज़मीन के मामले में रूपये वसूल करने के लिए धमकी दी जबकि 14/11/2016 को डकैती की योजना बनाते पकडे गए आफताब शेख, डूंगर सिंह, अकरम खान उर्फ़ लाला, नरेंद्र पानेरी, इमरान खान उर्फ़ बंटी से ज़ब्त हथियार भी सिल्वेस्टर ने ही उपलब्ध करवाए थे।
इसके अतिरिक्त सिल्वेस्टर पर 5000 रूपये नकद का इनाम भी घोषित था। सिल्वेस्टर के खिलाफ हत्या, लूट, वाहन चोरी, लड़ाई झगड़ा और अवैध वसूली के के कुल 15 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है एवं भूपालपुरा थाने हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal