हरियाली अमावस्या का दो दिवसीय मेला कल से
हरियाली अमावस्या के अवसर पर फतहसागर की पाल एवं सहेलियों की बाडी में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा। आज फतहसागर की पाल, बडी रोड एवं सहेलियों की बाडी आदि स्थन पर दुकाने सजने लगी है, यूआईटी के सामने चकरी एवं डोलर बच्चों सहित बडों को भी लुभाएंगे।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर फतहसागर की पाल एवं सहेलियों की बाडी में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा। आज फतहसागर की पाल, बडी रोड एवं सहेलियों की बाडी आदि स्थन पर दुकाने सजने लगी है, यूआईटी के सामने चकरी एवं डोलर बच्चों सहित बडों को भी लुभाएंगे।
मेले के मद्देनजर फतहसागर स्थित महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी में मेलार्थी प्रात: 7.00 से सायं 7.00 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश रहेगा। इस मेले में शनिवार को पुरूष एवं महिलाएं मेले का आनन्द ले सकेंगें वहीं मेले के दुसरे दिन रविवार को महिलाएं ही मेले में प्रवेश कर सकेंगी।
महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी के सचिव युद्घवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि नि:शुल्क प्रवेश के दौरान मेलार्थियों से निवेदन किया गया है कि वे मोतीमगरी में थैली, प्लास्टिक वस्तुओं के साथ तंबाकू, गुटखा, बीडी, सिगरेट का सेवन नहीं करें। उन्होंने बताया कि मोतीमगरी परिसर ‘नो प्लास्टिक, नो टेबोको’ जोन घोषित किया गया है, इसके साथ ही मेलार्थियों से निवेदन किया गया है कि वे परिसर की सुंदरता एवं हरीतिमा से छेडछाड ना करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal