हरियाली अमावस्या का दो दिवसीय मेला 6 से


हरियाली अमावस्या का दो दिवसीय मेला 6 से

फतहसागर की पाल पर लगने वाले हरियाली अमावस्या के मेले को शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने को लेकर आज अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित हुई।

 

फतहसागर की पाल पर लगने वाले हरियाली अमावस्या के मेले को शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने को लेकर आज अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित हुई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नगर निगम प्रतिनिधि से कहा कि इस ऐतिहासिक मेले से शहरवासियों सहित जिले के ग्रामीण अंचलो से बडी संख्या में आम जन उत्साह से भाग लेते हैं; इसलिए वे आज ही मेला स्थल का भ्रमण कर साफ सफाई, आवश्यक सडक मरम्मत, लाईट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मेला स्थल पर रेस्क्यू बोर्ड, गोताखोर, फायर ब्रिगेड का स्थल निर्धारण कर आवश्यक व्यवस्थायें मेला प्रारंभ होने से पूर्व करने के निर्देश दिये।

उन्होंने नगर निगम से कहा कि इस दो दिवसीय मेले में बडी संख्या में महिला पुरुष सम्मिलित होते हैं। इसलिये अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम करने के लिए सीसीटीवी केमरे भी लगाएं। उन्होंने पुलिस विभाग से भी कहा कि वे मेले में पर्याप्त जाप्ता तैनात रखें।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग से कहा कि वे मेला अवधि में सहेलियों की बाडी की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने नगर विकास प्रन्यास से भी कहा कि वे पाल पर लगे बंद पडे म्युजिक पोल को चालू करें।

मेले में लगातार बढ रही भीड को देखते हुए उन्होंने कहा कि, कई बार छोटे बच्चे अभिभावकों से बिछड जाते हैं; उन्हें पुन: सौंपने के लिए सहायता केन्द्र बनाए जाएं जिसमें स्काउट गाइड को मदद की जा सकती है।

मेला समिति की बैठक में उपनिदेशक पर्यटन सुमिता सरोच, जिला परिवहन अधिकारी, समिति सदस्य गणेश डागलिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हरियाली अमावस्या के मेले को देखते हुए गुलाबबाग स्थित चिड़ियाघर मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश निरस्त किया गया है। उपवन संरक्षक वन्यजीव ने बताया कि पर्यटकों एवं मेलार्थियों की सुविधा को देखते हुए 6 अगस्त मंगलवार को चिड़ियाघर खुला रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags