जीएमसीएच में ‘हारमनी 2013’ की मस्ती
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहे वार्शिकोत्सव ‘हारमोनी 2013’ में विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहे वार्शिकोत्सव ‘हारमनी 2013’ में विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में हुए बॉस्केटबॉल के फाइनल मैच में 2011 बैच व 2008, 2009, 2010 की संयुक्त टीम के मध्य हुआ। मैच में 2011 बैच 7 पाइंट से विजयी रहा।
वहीं क्रिकेट के फाइनल मैच में 2011 बेच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 99 रन बनाए वहीं 09 बैच की टीम 12 ओवर में 52 रन पर ऑल आउट हो गई। मैंन ऑफ द मेच 2011 बेच के दीपक चौधरी को मिला।
लड़कियों की खो-खो में 2011 बैच विजयी रहा। लड़कियों का कबड्डी फाइनल 2011 बैच व 2012 के बीच में हुआ। मैच में 2012 बैच विजयी रहा। लडकियों वॉलीबॉल फाइनल मैच में 2011 ने 2012 को 2-1 के सेट से हराया।
साथ ही रंगोली, नेल आर्ट, कोलाज, बेसुरी राग, कैलीग्राफी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। शुक्रवार को गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में सांस्कृतिक संध्या व पारितोशिक वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal