बाबा की हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस उदयपुर में, हनीप्रीत नेपाल फुर्र्र


बाबा की हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस उदयपुर में, हनीप्रीत नेपाल फुर्र्र

बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की करीबी हनीप्रीत इंसा की तलाश में हरियाणा पुलिस उदयपुर तक पहुंच गई उदयपुर से अरेस्ट किए गए डेरा मेंबर प्रदीप गोयल उर्फ विक्की की पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रदीप ने दावा किया है की हनीप्रीत नेपाल भाग गई है। कुछ दिन पहले पुलिस को प्रदीप के साथ हनीप्रीत की लोकेशन उदयपुर के एक मॉल में मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस प्रदीप तक पहुंची।

 
बाबा की हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस उदयपुर में, हनीप्रीत नेपाल फुर्र्र

बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की करीबी हनीप्रीत इंसा की तलाश में हरियाणा पुलिस उदयपुर तक पहुंच गई उदयपुर से अरेस्ट किए गए डेरा मेंबर प्रदीप गोयल उर्फ विक्की की पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रदीप ने दावा किया है की हनीप्रीत नेपाल भाग गई है। कुछ दिन पहले पुलिस को प्रदीप के साथ हनीप्रीत की लोकेशन उदयपुर के एक मॉल में मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस प्रदीप तक पहुंची।

उल्लेखनीय है की दो साध्वियों से रेप के जुर्म में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी करार दिया था। उस वक्त हनीप्रीत उनके साथ ही दी, बाबा के साथ वह जेल तक हेलिकॉप्टर में बैठकर गई थी। वहां से लौटने के बाद से हनीप्रीत का कोई पता नहीं चल सका था। हनीप्रीत पर बाबा को भगाने और दंगा भड़काने की साजिश में शामिल होने का आरोप है। राम रहीम के आदेश से ही प्रदीप रह रहा था उदयपुर में।

  बाबा की हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस उदयपुर में, हनीप्रीत नेपाल फुर्र्र

पुलिस के मुताबिक, प्रदीप गोयल हरियाणा का ही रहने वाला है, लेकिन राम रहीम के आदेशों के मुताबिक काफी वक्त से उदयपुर में ही रह रहा था। पूछताछ के लिए पुलिस उसे पंचकूला ले आई है। हरियाणा पुलिस को जानकारी मिली थी कि हनीप्रीत पिछले कई दिनों से उदयपुर में रह रही है। वहां के सेलेब्रेशन मॉल में प्रदीप के साथ उसकी लोकेशन भी मिली थी।

लोकेशन के आधार पर ट्रेस किया गया तो हनीप्रीत तो नहीं मिली, लेकिन प्रदीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब उसने बताया है कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई हे। पुलिस ने प्रदीप का मोबाइल जब्त कर लिया है, जिसमें राम रहीम और हनीप्रीत से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

  बाबा की हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस उदयपुर में, हनीप्रीत नेपाल फुर्र्र

पुलिस सूत्रों के मुताबिक राह रहीम पर कोर्ट के फैसले वाले दिन राजस्थान से भी 15-20 बसें भरकर गई पंचकूला पहुंची थीं। इनमें से 2 बसें उदयपुर के झाड़ोल इलाके की थीं। प्रदीप उदयपुर संभाग में राम रहीम के लिए भक्तों को जोड़ने का काम करता था। इसलिए, राजस्थान से बसें ले जाने की जिम्मेदारी उसे ही सौंपी गई थी। प्रदीप ने भीड़ इकट्ठी करने के लिए आदिवासी इलाकों को टार्गेट किया और उनको कहा था कि बाबा के आश्रम में जाने के बाद हर व्यक्ति को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। दंगा भड़कने से दो या तीन दिन पहले यहां से बसें हरियाणा के लिए रवाना हुई थीं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags