हसीना लेगी हसीना पार्कर से टक्कर, अंतिम शूटिंग उदयपुर में सम्पन्न हुई


हसीना लेगी हसीना पार्कर से टक्कर, अंतिम शूटिंग उदयपुर में सम्पन्न हुई

खुशी फिल्म्स एवं हर्ष ड्रीम वेन्चर के बैनर तले निर्माता-निर्देशक विक्की राणावत द्वारा बनायी जा रही मनोरंजक एवं ग्लेमरस से भरपूर हिन्दी फिल्म हसीना पार्ट सेकण्ड की अंतिम शूटिंग यहाँ उदयपुर में सम्पन्न हुई। हसाीना फिल्म आगामी 18 अगस्त को उसी दिन श्रद्धा कपूर द्वारा निर्मित फिल्म हसीना पार्कर से टक्कर लेगी जो पूर्व में श्रद्धा कपूर द्वारा हसीना नाम से रिलीज करने की थी।

 
हसीना लेगी हसीना पार्कर से टक्कर, अंतिम शूटिंग उदयपुर में सम्पन्न हुई

खुशी फिल्म्स एवं हर्ष ड्रीम वेन्चर के बैनर तले निर्माता-निर्देशक विक्की राणावत द्वारा बनायी जा रही मनोरंजक एवं ग्लेमरस से भरपूर हिन्दी फिल्म हसीना पार्ट सेकण्ड की अंतिम शूटिंग यहाँ उदयपुर में सम्पन्न हुई। हसाीना फिल्म आगामी 18 अगस्त को उसी दिन श्रद्धा कपूर द्वारा निर्मित फिल्म हसीना पार्कर से टक्कर लेगी जो पूर्व में श्रद्धा कपूर द्वारा हसीना नाम से रिलीज करने की थी।

विक्की राणावत ने बताया कि फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन में श्रद्धा कपूर के खिलाफ शिकायत करने के बाद श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म का नाम बदल कर हसीना पार्कर रख दिया जो अडंरवर्ल्ड डॉन दाउद की बहन पर आधारित है।

राणावत ने बताया कि उनके द्वारा निर्मित की गई फिल्म हसीना एक कार्ल गर्ल है जो अपने हुस्न, अपनी अदाओं एवं जलवे दिखाकर लड़कों कोे लूट लेती है। यह एक पूर्ण रूप से मंनोरजक, कोमेडी एवं ग्लेमरस से भरपूर फिल्म है। हसीना का रोल इनायत शर्मा ने किया है तथा इसमें तीन लड़के मोहित अरोड़ा, अर्पित सोनी, अंकुर वर्मा के अलावा लीना कपूर, ख्याति शर्मा, आलिया सिंह, गरिमा अग्रवाल व मुुश्ताक खान के मुख्य रोल है।

फिल्म के संगीत निर्देशक लंदन के शाहिद बाबा है जिन्होंने गानों की रिकॉर्डिंग लंदन में की है। नृत्य निर्देशक लॉली पॉप एवं रिकी गुप्ता है। राणावत ने हसीना पार्ट प्रथम ईशा कोप्पिकर, प्रीति जिंगानी एवं राज बब्बर को लेकर बनायी थी।

राणावत ने गताया हसीना फिल्म के टाईटल को लेकर श्रद्धा कपूर के साथ झगड़ा चला था। इसको लेकर उन्होंने उसके खिलाफ केस भी किया था। इसके बाद श्रद्धा ने फिल्म का नाम बदल कर हसीना पार्कर कर दिया। राणावत ने बताया कि हसीना फिल्म में स्थानीय लोगों को भी अपनी प्रतिभा दिखानें मौका दिया है। आगे भी वे इस क्षेत्र के लोगों को प्रमोट करने के लिए तैयार रहेंगे।

लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिये स्थानीय जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। जिस कारण सद्भावना पूर्ण माहौल में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। माधवानी ने बताया कि मूलतः उदयपुर निवासी राणावत शीघ्र ही अपनी आने वाली फिल्म कमीना ईश्क एंव चंबल कालिंग की स्टारकास्ट की घोषणा करेंगे। चम्बल कॉलिंग की पूर्ण शूटिंग उदयपुर में ही होगी। जिस कारण उदयपुर में रोजगार एवं शहर के उदीयमान कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखानें का अवसर मिलेगा।,

शहर में खुले फिल्मसिटी- राणावत ने बताया कि उदयपुर में फिल्मसिटी खुलनी चाहिये क्योंकि यहाँ का हरी-भरी वादियां, यहाँ की प्रकृति पूर्ण रूप से फिल्मसिटी के अनुकूल है। मुंबई से उदयपुर की सीधी कनेक्टिवीटी है और इज़ी एप्रोच है। शहर में फिल्मसिटी खुलने से यहाँ पर्यटन एवं रोजगार में जबरदस्त उछाल आयेगा।

राज्य सरकार दें हिन्दी फिल्मों को सब्सिडी – राणावत ने कहा कि राज्य सरकार को देश के अन्य राज्यों की तरह यहाँ पर भी हिन्दी फिल्मों को सब्सिडी देनी चाहिये ताकि बढि़या हिन्दी फिल्मों का निर्माण हो सके।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags