हाथीपोल पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 25 बाइक बरामद
हाथीपोल पुलिस ने दो शातिर बदमाशों भीलवाड़ा निवासी राजेंद्र सिंह कानावत उर्फ़ बंटी सरदार पिता ईश्वर सिंह तथा सवीना, उदयपुर निवासी इरफ़ान शेख उर्फ़ पुई को धर दबोच कर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल द्वारा शहर में बढ़ती हुई वाहन चोरियो के खिलाफ कार्यवाही कर चोरो को गिरफ्तार कर वाहनों को बरामद करने के निर्देश दिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं वृताधिकारी गोपाल सिंह भाटी के निर्देशानुसार अशोक आंजना थानाधिकारी (हाथीपोल), ने प्रशिक्षु आरपीएस गोपाल सिंह भाटी, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अतहर, कांस्टेबल निसार मोहम्मद, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की, जिसने गिरोह की साज़िश का पर्दाफाश किया।
पुलिस टीम के साथ बाइक चोर
हाथीपोल पुलिस ने दो शातिर बदमाशों भीलवाड़ा निवासी राजेंद्र सिंह कानावत उर्फ़ बंटी सरदार पिता ईश्वर सिंह तथा सवीना, उदयपुर निवासी इरफ़ान शेख उर्फ़ पुई को धर दबोच कर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल द्वारा शहर में बढ़ती हुई वाहन चोरियो के खिलाफ कार्यवाही कर चोरो को गिरफ्तार कर वाहनों को बरामद करने के निर्देश दिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं वृताधिकारी गोपाल सिंह भाटी के निर्देशानुसार अशोक आंजना थानाधिकारी (हाथीपोल), ने प्रशिक्षु आरपीएस गोपाल सिंह भाटी, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अतहर, कांस्टेबल निसार मोहम्मद, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की, जिसने गिरोह की साज़िश का पर्दाफाश किया।
कल हैड कांस्टेबल मोहम्मद अतहर को मुखबिर से सुचना मिली की राजेंद्र सिंह कानावत उर्फ़ बंटी सरदार पिता ईश्वर सिंह एक काले रंग की पल्सर बाइक लेकर घूम रहा है तो टीम ने राजेंद्र सिंह को बाइक सहित पकड़ लिया। जब उनसे वाहन के कागज़ात के संबंध में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने वाहन ज़ब्त कर इंजन और चेसिस नंबर का मिलान किया तो पता चला की उक्त बाइक 2016 में रजिस्ट्रार ऑफिस मधुबन से गायब हुई थी। पुलिस ने बाइक ज़ब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
मुल्जिम राजेंद्र सिंह से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अपनी साथी इरफ़ान उर्फ़ पुई के साथ मिलकर उदयपुर शहर के विभिन्न स्थानों, चित्तौरगढ़ और अजमेर से करीब 50 मोटर साइकिल चुराना स्वीकार किया। मुल्जिमे ने चुराई हुई बाइक राजसमंद, भीलवाड़ा और चित्तौरगढ़ में बेचना भी स्वीकार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर अब तक कुल 25 मोटर साइकिल बरामद की जा चुकी है।
बरामद की गयी मोटर साइकलो का विवरण
गिरोह का मास्टरमाइंड राजेंद्र सिंह कानावत उर्फ़ बंटी सरदार आला दर्जे का वाहन चोर व् शातिर नकबजन है। उसके विरुद्ध अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़ व उदयपुर जिले के विभिन्न थानों में 22 प्रकरण पहले से दर्ज है, जबकि इरफ़ान शेख उर्फ़ पुई के खिलाफ हिरण मगरी और सूरजपोल थानों में प्रकरण दर्ज है
हेड कांस्टेबल मोहम्मद अतहर ने बताया कि मुलजिमो द्वारा चुराए गए वाहन एवं चोरी की जगहों की तस्दीक कर सम्बंधित थानों को सुचना दे दी जाएगी जिससे चोरीगाये वाहनों की इंजन औरचासीस नंबरो से मिलान कर आगे कार्यवाही की जाएगी।
वारदात का तरीका
दोनों शातिर अपराधी साथ साथ घूमते, एक निगरानी रखता और दूसरा ‘मास्टर की’ से लॉक खोल कसर तुरंत ही वहां से वाहन सहित निकल कर नज़दीक की भीड़ भाड़ वाली जगह पर मोटर साइकिल कड़ी कर देता। नाकाबंदी शुरू होने से पहले वहां को नज़दीक के सार्वजनिक पार्किंग स्थल में कड़ी कर देते। बदमाशों ने एक ऐसी ‘मास्टर की’ बना रखी थी जो ज़्यादातर मोटर साइकिल में लग जाती थी। चोरी के बाद अपने घर में किसी की बीमारी के इलाज हेतु पैसों की सख्त ज़रुरत बताकर मोटर साइकिल गिरवी रख कर रूपये उधार ले जाते और गायब हो जाते एवं उन रुपयों को शराब, स्मैक और मौज मस्ती में उड़ा देते। दोनों अपराधी ज़्यादातर उन जगहों जैसे बैंक, हॉस्पिटल से मोटर साइकिल चुराते जहाँ अक्सर लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर अपने ऑफिस में चले जाते और देर शाम तक लौटते है।
हाथीपोल थाना पुलिस ने मुलजिमो को न्यायलय में पेश कर 8 मई तक की पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सम्भावना है की और भी कई वाहनों की चोरियों का खुलासा हो सकता है।
टीम की हौसला अफ़ज़ाई के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal