जीवन में कुछ न कुछ कार्य करने की प्रवृत्ति रखें
योग प्रशिक्षक डाॅ. सुन्दरलाल दक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मंे कुछ न कुछ करने की प्रवृत्ति को अपनाना चाहिये उसे स्वयं को तो आत्म शान्ति मिलेगी ही साथ ही पाने वाले का जीवन कुछ हद तक सुधर जाएगा। वे योग सेवा समिति परिसर में आयोजित वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक में […]
योग प्रशिक्षक डाॅ. सुन्दरलाल दक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मंे कुछ न कुछ करने की प्रवृत्ति को अपनाना चाहिये उसे स्वयं को तो आत्म शान्ति मिलेगी ही साथ ही पाने वाले का जीवन कुछ हद तक सुधर जाएगा।
वे योग सेवा समिति परिसर में आयोजित वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच रखने वाला मनुष्य निरन्तर सफलता हासिल करता चला जाता है। इस अवसर पर डाॅ. दक ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को योग करा कर उसके इस उम्र्र होने वाले लाभ बतायें।
इस अवसर पर डाॅ. दक ने फासलें मिटा के दिलों में प्यार रखना, ये रिश्ते यूं ही बनाये रखना, माना दोस्त बहुत है अपके,लेकिन उनमें हमें भी याद रखना कविता सुनाकर तालियंा बटोरी।
बैठक में वरिष्ठ नागरिक शिवदानसिंह तलेसरा ने कविता पाठ किया। श्रीमती रेखा मोगरा ने बाबुल ही दुआंए लेती जा,गीत गा कर सभी को आनन्दित कर दिया। वरिष्ठ नागरिक सनाढ्य ने जाए तो जाएं कहां, समझे ना कौन यहंा.., डाॅ. दक ने ओह रे ताल मिलें, नदी मिलें जल में..,फिल्म मेरा नाम जोकर का गीत ऐ भाई ज़रा देख के चलो.. गीतों की प्रस्तुति दे कर खूब दाद बटोरी।
समारोह में महिलाओं ने सामूहिक गीत चलते-चलते,मेरे ये गीत याद रखना ,कभी अलविदा ना कहना…, अच्युतम केशवम, कृष्ण दामोदरम् गीत की मधुर आवाज में प्रस्तुति दी। श्याम एवं दलपत ने कविता एवं गीतों की प्रस्तुति दे कर अपने भीतर छिपी प्रतिभा से परिचय कराया। अंत में हाउजी खेला कर सभी वरिष्ठ नागरिकों का मनोरंजन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal