फतह सागर पाल पर “हेल्थ अवेयरनेस वॉक”
health, BN University,
आज दिनांक 06 फरवरी 2017 को फतह सागर पाल पर भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी के फार्मेसी संकाय के 250 विधार्थीयों एवं स्टॉफ सदस्यो ने हेल्थ अवेयरनेस वॉक का भव्य आयोजन किया। इस मौके पर विभिन्न पोस्टरो के माध्यम से झीलो एवं पर्यावरण को खुबसूरत रखने का संदेश दिया गया।
भूपाल नोबल्स फार्मेसी कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जिसमे आम जन को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहते हुए आह्वान किया कि कोई भी दवा स्वनिर्णय से नही लेवे अपितु फार्मासिस्ट या चिकित्सक की सलाह के बाद ही लेवें। विधार्थीयों ने इस नाटक के माध्यम से स्वस्थ समाज एवं स्वच्छ भारत का निर्माण के नारे को बुलन्द किया, कार्यक्रम मे शहर के गणमान्य लोगो ने भी बढ-चढकर हिस्सा लिया । अन्त मे कार्यक्रम समापन के अवसर पर आकाश प्रकाशमय हो उठा जब उक्त सन्देश देते हुए प्रकाश पतंगे आसमान मे उडाई गई।
सफल कार्यक्रम के समापन पर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेन्ट डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़ एवं रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने छात्रो को बधाई दी। यह जानकारी देते हुए फार्मेसी संकाय के अधिश्ठाता डॉ. महेन्द्र सिंह राणावत एवं भूपाल नोबल्स फार्मेसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह सारंगदेवोत ने शहर वासियों को छात्रो की हौसला अफजाई के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री आलोक भार्गव एवं मीडिया प्रभारी डॉ. वाई.एस.तंवर थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal