अटकी भर्ती को पुरा करवाने किया स्वास्थ्य भवन का घेराव
प्रदेष में चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग में नर्सेज की बोनस अंको के प्रावधान को लेकर कानूनी अड़चनों से डेढ़ वर्ष से अटकी हुई सीधी भर्ती को शीघ्र करवाने के लिए प्रदेष स्तरीय संगठन के आह्वान पर बुधवार को प्रदेष भर के लगभग मेडिकल कॉलेज व एनआरएचएम के तहत विभिन्न चिकित्सालयों में कार्यरत दौ सौ नर्सेज ने स्वास्थ्य भवन का घेराव किया।
प्रदेष में चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग में नर्सेज की बोनस अंको के प्रावधान को लेकर कानूनी अड़चनों से डेढ़ वर्ष से अटकी हुई सीधी भर्ती को शीघ्र करवाने के लिए प्रदेष स्तरीय संगठन के आह्वान पर बुधवार को प्रदेष भर के लगभग मेडिकल कॉलेज व एनआरएचएम के तहत विभिन्न चिकित्सालयों में कार्यरत दौ सौ नर्सेज ने स्वास्थ्य भवन का घेराव किया।
घेराव के दौरान आरआरएनए के प्रदेषाध्यक्ष राजेन्द्र राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधीमण्ड़ल प्रमुख शासन सचिव से मुलाकात कर वार्ता की । एनआरएचएम के प्रदेषाध्यक्ष हेमपालसिंह जादोन के अुनसार वार्ता के दौरान प्रमुख शासन सचिव में अटकी हुई भर्ती के लिए 13 अक्टूबर को सुप्रिम कोर्ट में एसएलपी (विषेष अनुमति याचिका ) की बिना किसी शर्त के वापसी की पैरवी की जायेगी । प्रतिनिधीमण्ड़ल में संविदा नर्सेज एसोसिएषन आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के हेमंत आमेटा, एनआरएचएम के प्रदेष सरंक्षक अजय पुनिया, उपाध्यक्ष मुकेष खण्डेलवाल व अन्य मौजूद थे । उक्त जानकारी संविदा नर्सेज एसोसिएषन आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के मिडिया प्रभारी प्रफुल गांधी ने दी ।
घेराव व वार्ता से पहले बैठक कर तैयार की रणनिती
प्रतिनिधीमण्ड़ल ने वार्ता से पहले प्रदेष भर के मेडिकल कॉलेज व एनआरएचएम के तहत विभिन्न चिकित्सालयों में कार्यरत नर्सेज ने जयपुर में ईकट्ठे होकर आगामी रणनिती पर चर्चा करते हुए सरकार द्वारा सीधी भर्ती शीघ्र पूर्ण नहीं किये जाने पर प्रदेष भर में धरने व प्रदर्षन करने पर विचार विमर्ष किया गया । बैठक में बीकानेर मेडिकल कॉलेज के संविदा नर्सेज के अध्यक्ष रमजान तंवर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के संविदा नर्सेज के दीपक मीणा, सहित प्रदेष भर के नर्सेज मौजूद थे ।
पहले भी हो चुका हैं 17 दिन आंदोलन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सीधी भर्ती के तहत आवेदित पदों पर भर्ती के लिए 12 फरवरी से प्रदेष भर के सभी नर्सेज नियमित करने की मांग को लेकर 17 दिनों का आंदोलन कर चुके हैं । उस दौरान चिकित्सा मंत्री द्वारा आष्वासन के बाद आंदोलन स्थगति किया था परन्तु आष्वासन के 6 माह बितने के बावजूद अब तक सीधी भर्ती टेडी खीर लगती नजर आ रही हैं ।
क्यों अटकी हैं भर्तियां
भर्ती में पूर्व में कार्यरत चिकित्साकर्मी को अनुभव के आधार पर 10,20 व 30 प्रतिषत बोनस अंक का प्रावधान किया गया था । हाईकोर्ट में याचिका दर्ज होने होने पर अधिकतम 15 प्रतिषत अंक तक बोनस अंक देने का निर्णय पारित होने पर पूर्ववर्ती काग्रेंस सरकार ने सुप्रिम कोर्ट में एसएलपी (विषेष अनुमति याचिका ) दायर की । सरकार बिना किसी शर्त के सुप्रिम कोर्ट से एसएलपी वापस ले तो भर्ती का मार्ग प्रषस्त हो सकता हैं ।
किन पदों पर अटकी हैं भर्तियां
नर्स ग्रेड द्वितीय – 15773
पब्लिक हेल्थ नर्स – 200
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 12278
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal