geetanjali-udaipurtimes

वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण

राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में धन्वन्तरि सप्ताह के अन्तर्गत आज चौथे दिन वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ एक दिवसीय नि:शुल्क डायबिटीज जांच निवारण हेतु आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रात: 9 से 1 बजे तक किया गया।

 | 

राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में धन्वन्तरि सप्ताह के अन्तर्गत आज चौथे दिन वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ एक दिवसीय नि:शुल्क डायबिटीज जांच निवारण हेतु आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रात: 9 से 1 बजे तक किया गया। जिसमें 103 रोगियों ने अपनी जांच करवायी और परामर्श लिया।

आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि आज गिलोय, आंवला, मुलेठी, अश्वगंधा और अर्जुन की छाल का नित्य प्रयोग व रात्रि को सोते समय नित्य दूध का प्रयोग व नित्य तेल की मालिश करने से असमय आ रहे बुढापे से बचा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक जोईन्स पेन, गठिया व साईटिका रोगो का परामर्श दिया जायेगा। शिविर में डॉ. औदीच्य के साथ रूकमणी कलासुआ, शंकरलाल मीणा, रामसिंह ठाकुर, गजेन्द्र कुमार आमेटा ने अपनी सेवाएं दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal