स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक, शहर को स्वच्छ रखने हेतु लिये गए निर्णय


स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक, शहर को स्वच्छ रखने हेतु लिये गए निर्णय

महापौर ने बताया कि बी.पी.एल. कार्ड धारियों को कचरा संग्रहण हेतु निःषुल्क कचरा पात्र उपलब्ध करावाये जाऐगें एवं मैसूर की तर्ज पर शीघ्र ही नई बीटों का सर्वे करवाया जायेगा ।

 

19.11.15 को स्वास्थ्य समिति की बैठक महापौर चन्द्रसिंह कोठारी की अध्यक्षता में हुई। समिति की बैठक में अध्यक्ष श्री ओमप्रकाष चितौड़ा, सदस्य केसरसिंह सिसोदिया, गणपतलाल सोनी, जगदीष सुहालका, स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्रसिंह सैनी एवं समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

महापौर ने बताया कि बी.पी.एल. कार्ड धारियों को कचरा संग्रहण हेतु निःषुल्क कचरा पात्र उपलब्ध करावाये जाऐगें एवं मैसूर की तर्ज पर शीघ्र ही नई बीटों का सर्वे करवाया जायेगा । शहर में जगह-जगह अण्डर ग्राउण्ड कचरा पात्र बनाये जाऐगें । साथ ही महाकाल चौराहे पर लगाए गए अण्डर ग्राउण्ड कचरा पात्र जैसे शहर के अन्य चौराहों पर भी लगाने का निर्णय लिया गया।

सिटी एवं रिफलेक्टर जेकेट इत्यादि सफाई कर्मचारी को दे रखे हैं वे सिटी बजाकर एवं रिफलेक्टर जैकेट पहन कर कचरा संग्रहण करें अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जावेगी। कर्मचारियों को चेक करने हेतु स्वास्थ्य निरीक्षकों को पाबंद किया गया। वर्तमान में 10 से बढाकर 14 सेक्टर करने का निर्णय लिया गया। महापौर ने बताया कि अब रात्रिकालीन पारी में भी कंटेनर से कचरा उठाया जाएगा। इसके लिए गैराज शाखा को पत्र लिखने के आदेष दिए, एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों को भी निर्देषित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags