एक हजार बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


एक हजार बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मौसम परिवर्तन होने पर होने वाली बीमारियों पर आज द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुरा शाखा पर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन सर्व धर्म मैत्री संघ अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता संस्थान निदेशिका मोनिका सिंघटवाड़िया ने की। नेपाल के चिकित्सकों के एक दल ने भी भाग लिया।

 
एक हजार बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मौसम परिवर्तन होने पर होने वाली बीमारियों पर आज द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुरा शाखा पर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन सर्व धर्म मैत्री संघ अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता संस्थान निदेशिका मोनिका सिंघटवाड़िया ने की। नेपाल के चिकित्सकों के एक दल ने भी भाग लिया।

प्राचार्या डॉ मधु योगी ने बताया कि जांच शिविर में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम विद्यालय पहुँची और एक हजार बच्चों से भी ज्यादा का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया।

मौसम परिवर्तन पर होने वाली बीमारियों पर कार्यशाला – साथ ही एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें मौसम परिवर्तन पर होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया और उनसे बचने से उपाय बताये गये। इस कार्यशाला में नेपाल से आये डॉ शीतांशु कालानी, डॉ चार्वी जैन, डॉ साजिदा मोतीवाला भी शामिल हुए।

गीतांजलि डॉक्टरों की टीम ने किया परीक्षण – उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज से डॉ आलोक शर्मा, डॉ जिकिशा जैन, डॉ अनुभूति भारद्वाज, डॉ अपूर्व शाह के साथ कई डॉक्टरों ने इस स्वास्थ्य शिविर में नाक, कान, गला, पेट, आँख, त्वचा आदि की गहन जाँच की गयी और साथ ही साथ उनका इलाज भी किया गया। बच्चों के अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अंत में धन्यवाद उपप्राचार्य शमशाद बेगम ने दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags