राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न
मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर स्थित राजवैद्य प्रेमशंकर शर्मा आयुर्वेद चिकित्सालय के शिशु व बाल रोग विभाग द्वारा प्रो. गौरीशंकर इन्दौरिया, प्राचार्य महोदय के प्रेरणा व चिकित्सायलय प्रभारी प्रो. प्रमोद कुमार मिश्रा के सहयोग से चलाये गये स्वास्थ्य परीक्षण अभियान के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हवालाकला, मास्टर किशन लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अम्बामाता, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हवालाखुर्द के लगभग 450 छात्र एवं छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण दिनांक 15 से 26 जुलाई तक किया गया।
मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर स्थित राजवैद्य प्रेमशंकर शर्मा आयुर्वेद चिकित्सालय के शिशु व बाल रोग विभाग द्वारा प्रो. गौरीशंकर इन्दौरिया, प्राचार्य महोदय के प्रेरणा व चिकित्सायलय प्रभारी प्रो. प्रमोद कुमार मिश्रा के सहयोग से चलाये गये स्वास्थ्य परीक्षण अभियान के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हवालाकला, मास्टर किशन लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अम्बामाता, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हवालाखुर्द के लगभग 450 छात्र एवं छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण दिनांक 15 से 26 जुलाई तक किया गया।
शिविर प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार राय ने बताया कि विद्यालय में कृमि, रक्ताल्पता व कुपोषणजन्य व्याधियों से ग्रस्त छात्र पाये गये, जिन्हें उचित परामर्श दिया गया।
छात्र स्वास्थ्य परीक्षण में डॉ. ऋचा परमार, डॉ. रामरक्ष शुक्ला, डॉ. खुशवन्त जोशी ने भी अपनी सेवाएं दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal