मंगलपाठ के श्रवण से होता है समस्याओं का समाधान
मंगल पाठ इतना असरदार है कि यदि वर्ष में एक बार भी इसका पाठ किया जाएं और नियमित रूप से इसका श्रवण किया जाए तो समस्त प्रकार की व्याधियां, सामाजिक, पारिवारीक समस्याओं का समाधान हो जाता है। मंगलपाठ में बहुत उर्जा निहित होती है।
मंगल पाठ इतना असरदार है कि यदि वर्ष में एक बार भी इसका पाठ किया जाएं और नियमित रूप से इसका श्रवण किया जाए तो समस्त प्रकार की व्याधियां, सामाजिक, पारिवारीक समस्याओं का समाधान हो जाता है। मंगलपाठ में बहुत उर्जा निहित होती है।
मंगल पाठ का वाचन करते हुए यह बात राष्ट्र संत प्रवर्तक गणेश मुनि शास्त्री ने विजया दशमी के दिन अमर जैन साहित्य संस्थान के सभागार में गुरू भक्तों से कही। उन्होंने बड़े मंगल पाठ के तीन चरणों का वाचन करते हुए कहा कि नवरात्री के नौ दिनों में 33 करोड़ देवी-देवताओं का जाप किया जाता है उसी तरह सम्यक दृष्टि देवों के लिए यह मंगल पाठ विजया दशमी के दिन किया जाता है।
काव्यतीर्थ उपप्रवर्तक जिनेन्द्र मुनि द्वारा भगवान महावीर के लिए की गई स्तुति का वाचन किया। उन्होंने कहा कि अन्धकार से प्रकाश की और ले जाने वाला सच्चा गुरू होता है। श्याम झगड़ावत ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह हर्ष की बात है कि आज विजया दशमी के अवसर पर राष्ट्र संत प्रवर्तक गणेश मुनि महाराज की 69 वीं एवं काव्यतीर्थ उपप्रवर्तक जिनेन्द्र मुनि की 51वीं दीक्षा का दिन है, और गुरू भक्त जनों को मुनिके श्रीमुख से बड़ा मागलिक सुनने का सुअवसर मिला है।
अमर जैन साहित्य संस्थान के अध्यक्ष भंवर सेठ ने कहा कि मुनि प्रतिवर्ष जो भी ज्ञान प्राप्त करते है उसका आज के दिन वहीं ज्ञान हमें प्रदान करते है। यह महापर्व ऊर्जा प्राप्त करने का है जिसमें हम मुनि के पावन सानिध्य मे अपने जीवन की व्याधियो व समस्याओं का समाधान पाते है। उन्होंने द्वय मुनि के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए हुए कहा कि द्वय मुनि ज्ञान,प्रवचन,लेखन से समाज को सेवा दे रहे है, वह निरन्तर जारी रहें।
कार्यक्रम में मुनि द्वारा 9 दिनों तक जप, तप से अभिमंत्रित कलश प्राप्त करने के लाभार्थी सुनील छाजेड़ ने मुनि के हाथों पदाधिकारी कलश प्राप्त किया, साथ ही 9 नवम्बर 2014 को से. 3 में आयोजित दीक्षा समारोह में दिक्षा लेने वाली सोनिया एवं प्रीति का अमर जैन साहित्य संस्थान व महिला मण्डल से. 11 द्वारा बहुमान किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal