अगले 48 घंटों में उदयपुर में भारी बारिश की संभावना
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग जयपुर के संदेशानुसार उदयपुर जिले में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को आपात स्थिति से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने एवं सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिए है।
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग जयपुर के संदेशानुसार उदयपुर जिले में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को आपात स्थिति से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने एवं सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिए है।
बारिश के मौसम मे पशुओं को बिजली के खम्भे से नहीं बांधें
राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान मे बारिश के मौसम में पशुओं की देखभाल विषयक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डाॅ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि बारिश के मौसम में पशुओं को बिजली के खम्भे से नहीं बांधें अन्यथा पशुधन नष्ट होने की सम्भावना रहती है। उन्होंने बारिश के मौसम में खान-पान एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
उपनिदेशक डाॅ. राकेश पोखरना ने पशुओं को भीगने से बचाने पर जोर दिया। डाॅ. पोखरना ने कहां कि इस मौसम मे पशुओं में थनेला एवं प्रजनन संबंधी रोगों के बढने की संभावना रहती हैं, इसके प्रति पशुपालकों को सचेत रहना चाहिए। डाॅ. सुरेश शर्मा ने गीले स्थान पर पशुओं को न बांधने का बात कही। पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal