रमजान में जरूरतमंद महिलाओं को तकसीम की इमदाद


रमजान में जरूरतमंद महिलाओं को तकसीम की इमदाद

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से रमजान माह में शहर की हर धर्म की जरूरतमंद 186 महिलाओं को काजी वाड़ा दरखानवाड़ी में इमदाद तकसीम की गई। जिसमें बेवा, तलकाशुदा, दिव्यांग, गरीब, बेसहारा, यतीमों और छात्र शामिल थे। सदर डाॅ. खलील मोहम्मद अगवानी ने बताया कि समाज ने यहाँ कौमी एकता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर सभी समाज की महिलायें शामिल थी।

 
रमजान में जरूरतमंद महिलाओं को तकसीम की इमदाद

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से रमजान माह में शहर की हर धर्म की जरूरतमंद 186 महिलाओं को काजी वाड़ा दरखानवाड़ी में इमदाद तकसीम की गई। जिसमें बेवा, तलकाशुदा, दिव्यांग, गरीब, बेसहारा, यतीमों और छात्र शामिल थे।

सदर डाॅ. खलील मोहम्मद अगवानी ने बताया कि समाज ने यहाँ कौमी एकता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर सभी समाज की महिलायें शामिल थी। कार्यक्रम में हज्जन जन्नत बाई, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, मौलाना आस मोहम्मद, हाजी मोहम्मद शरीफ छीपा एडवोकेट, हाजी मोहम्मद बक्ष, रविन्द्रपालसिंह कप्पू, डॉ. इकबाल सागर, हाजी परवेज अहमद, सादिक मोहम्मद मंसूरी, हाजी अकील मोहम्मद, जाकिर हुसैन घाटीवाला, मुस्तफा शेख, जेनिफर शेख ने सभी को इमदाद तकसीम की।

अगवानी ने बताया कि सोसायटी द्वारा शीघ्र ही सभी जरूरतमंदो के लिये प्रोजेक्ट लाया जायेगा। सेण्टर इनचार्ज रब्बाना खान ने बताया कि महिलाओं के लिये उनकी जरूरत अनुसार लघु उद्योग की योजना बनायी जा रही है ताकि वे उसी अनुसार अपने परिवार को खुद चला सकें। डॉ खलील अगवानी ने बताया कि पांचवा सर्व धर्म समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 30 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर मुस्तफा रजा, सलीम हुसैन, अकरम खान, साजिद हुसैन, रब्बाना खान, यासमीन बानो, शम्मीम बानो, हाजी रफीक पठान, अजीज मोहम्मद, छोटू भाई, श्रीमती नसरीन मोइज अली मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal