मदद संसथान ने किया सम्मान समारोह


मदद संसथान ने किया सम्मान समारोह

रविवार को मदद संस्थान की ओर से संस्थान सचिव बृजेश चौहान के नेतृत्व में सूरजपोल स्थित "तड़का रेस्टोरेंट" में एक मीटिंग एंव डिनर का आयोजन रखा गया। मीटिंग का मुख्य उधेश्य संस्थान के "वस्त्रदान-महादान" कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने वाले दानदातों, आर्थिक सहयोगीयों का सम्मान करना एवं आगामी गतिविधियों से आवगत कराना रहा।

 

मदद संसथान ने किया सम्मान समारोह

रविवार को मदद संस्थान की ओर से संस्थान सचिव बृजेश चौहान के नेतृत्व में सूरजपोल स्थित “तड़का रेस्टोरेंट” में एक मीटिंग एंव डिनर का आयोजन रखा गया। मीटिंग का मुख्य उधेश्य संस्थान के “वस्त्रदान-महादान” कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने वाले दानदातों, आर्थिक सहयोगीयों का सम्मान करना एवं आगामी गतिविधियों से आवगत कराना रहा।

कार्यक्रम की जिला परिषद् की मुख्य अतिथि मणिबेन पटेल रहीं तथा अन्य अथितियों में जी हॉस्पिटल के डॉ ओ. पी महात्मा, हनुमान रामचरितमानस ट्रस्ट के अधिकारियों सहित हेल्पेज इंडिया के एग्जीक्यूटिव गजेन्द्र जैन रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के सचिव एवं अध्यश ने अपने द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम “वस्त्रदान-महादान” के बारे में पधारे हुए अथितियों को अवगत कराया तथा इस कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने के प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान करने के तत्पश्चात पधारे हुए अथितियों ने भी मंच पर अपने उदबोधन दिए। डॉ. ओ.पी महात्मा ने बताया कि उनके द्वारा मदद संस्थान को हर प्रकार से यथोचित समर्थन किया जायेगा।

कार्यक्रम के अन्त में सचिव बृजेश चौहान ने बताया कि संस्थान का अगला उद्देश्य भ्रूण हत्या का विरोध एवं भ्रूण हत्या रोकने का प्रयास रहेगा। ज्ञातत्व है कि संस्थान द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों में श्रंखला में भोजन वितरण के कार्यक्रम का आयोजन शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रत्येक रविवार को सफलतापूर्वक किया जा चूका है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags