कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच हर ओर से मदद के हाथ आगे आ रहे हैं


कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच हर ओर से मदद के हाथ आगे आ रहे हैं 

भूख को शांत करने के लिए भी कई दानदाता और समाजसेवी लगातार भोजन पैकेट वितरित कर रहे हैं। वहीँ दानदाता जिला कलक्टर को सहायता राशि पहुंचा रहे है। 
 
कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच हर ओर से मदद के हाथ आगे आ रहे हैं

वस्त्र व्यापार संघ ने उप महापौर को दिया 1.01 का लाख का चैक

भंसाली -मेहता समाज ने दिये 51 हजार रूपयें

कोरोना सेवा समिति भुवाणा ने अब तक 6800 फूड पैकेट का किया वितरण

उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से 2420 फूड पैकेट का वितरण

उदयपुर 8 अप्रेल 2020।  कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच हर ओर से मदद के हाथ आगे आ रहे हैं। इस संक्रमण में खासतौर से दो वक्त का खाना नहीं मिलने से कई गरीब लोग परेशान हैं। लेकिन इनकी भूख को शांत करने के लिए भी कई दानदाता और समाजसेवी लगातार भोजन पैकेट वितरित कर रहे हैं। वहीँ दानदाता जिला कलक्टर को सहायता राशि पहुंचा रहे है। 

भंसाली -मेहता समाज ने दिये 51 हजार रूपयें

भंसाली-मेहता समाज ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.बुनकर को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु घर में बैठे दिहाड़ी मजदूर एवं निर्धन लोगों की सहायता हेतु 51 हजार रूपयें का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर समाज सेवी गजेन्द्र भंसाली, पियूष भंसाली,दिलखुश भंसाली, सुरेशचन्द्र मेहता, आशा मेहता मौजूद थे।

वस्त्र व्यापार संघ ने उप महापौर को दिया 1.01 का लाख का चैक

लाॅक डाउन के तहत खाद्य सामग्री की कमी झेल रहे निर्धन एवं दिहाड़ी मजदूरों तक राशन सामग्री पंहुचाने के लिये आज श्री वस्त्र व्यापार संघ ने उप महापौर एवं चेम्बर आफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी को जिला कलेक्टर परिसर में एक लाख एक हजार रूपयें का चैक प्रदान किया।

संघ के अध्यक्ष मदनलाल सिंघटवाड़िया ने बताया कि शहर के वस्त्र व्यापारी बंधुओं के सहयोग से प्राप्त धनराशि का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर सचिव वेदप्रकाश अरोड़ा, अरूण लुणदिया,गणेश डागलिया, शेख शब्बीर मुस्तफा,चेम्बर के महामंत्री राजमल जैन,कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत बड़ाला सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

कोरोना सेवा समिति भुवाणा ने अब तक 6800 फूड पैकेट का किया वितरण

कोरोना से जंग लड़ रहे निर्धनों एवं दिहाड़ी मजदूरों की सेवा के लिये गठित कोरोना सेवा समिति भुवाणा 31 मार्च से लेकर अब तक 6800 फूड पैकेट तैयार करा कर भुवाणा में कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किए गए।

भुवाणा सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व सरपंच अनिल चित्तौड़ा ने बताया कि गत 31 मार्च से जरूरतमंदो की सहायता के लिये क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता मेहनत कर रहे है। इस कार्य में सत्यनारायण,जसराज, लक्ष्मण, मुकेश जोशी, कोराना महिला सेवा समिति की सदस्य एवं पूर्व सरपंच भुवाणा संगीता चित्तौड़ा, ममता रांका, परितिमा अग्रवाल, सुमित्रा माहेश्वरी, जशोदा वैष्णव द्वारा सेवा दी गई।

उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से 2420 फूड पैकेट का वितरण

उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से आज शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सुबह शाम 2420 फूड पैकेट का वितरण किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि आज प्रातः 1430 एवं शाम को 990 फूड पैकेट तैयार कर जरूरतमंदो तक पंहुचाये गये। इस प्रकार अब तक जरूरतमंदो तक 35480 फूड पैकेट पंहुचाये जा चुके है। इसके अलावा आज एकलिंगजी स्थित सरे गांव में 40 परिवारों को कच्ची राशन सामग्री के किट तैयार कर उपलब्ध कराये गये। उन्होंने बताया कि 150फूड पैकेट नगर निगम में, 250 पैकेट अस्पताल में,100 कंट्रोल रूम में,175 मछला मगरा कच्ची बस्ती में,100 बलीचा कच्ची बस्ती,100 बेदला खुर्द पंचायत,200 थुर पंचायत,75 भैंसडा कला पंचायत,100 बड़गांव पंचायत,60 चित्रकूट नगर,120 सदस्यो द्वारा अलग अलग जगह चोकीदार व पुलिस कर्मियों को प्रातः उपलब्ध कराये गये।

उन्होंने बताया कि शाम को 150 नगर निगम,240 पुलिस प्रशाशन,200 माछला मगरा बस्ती,100 बलीचा बस्ती,40 चित्रकूट नगर बस्ती,40 आलू फैक्ट्री बस्ती,100 देबारी,भोपाली बस्ती तथा 120 पैकेट सदस्यों द्वारा अलग अलग जगह चोकीदार व पुलिस कर्मियों को प्रदान किये।

इस कार्य में राकेश नाहर, कार्यक्रम संयोजक आशीष हरकावत,कोषाध्यक्ष प्रकाश चेचाणी, महिलाध्यक्ष पिंकी माण्डावत, प्रदीप विजयवर्गीय, अक्षत बोल्या, टीनू माण्डावत, शरद जैन, अनूप जाम्बानी, अरविन्द जैन, पंकज माण्डावत, उमेश मेहता, अरूण जैन, सुमित बांठिया, स्वर्णिका बांठिया तथा पुनीत बांठिया ने सहयोग दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal