हेमू कालानी: एक अमर शहीद
हेमू किशोरवय में ही अपने साथियों के साथ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। सन् 1942 में जब महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आन्दोलन चलाया तो विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया और लोगों से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आग्रह किया। 1942 में उन्हें यह गुप्त जानकारी मिली कि अंग्रेजी सेना की हथियारों से भरी रेलगाड़ी र
Shaheed Hemu Kalani
हेमू कालानी का जन्म 23 मार्च 1923 को सिंध के सख्खर (वर्तमान में पाकिस्तान) में हुआ था। उनके पिताजी का नाम पेसूमल कालाणी एवं उनकी माँ का नाम जेठी बाई था।
हेमू किशोरवय में ही अपने साथियों के साथ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। सन् 1942 में जब महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आन्दोलन चलाया तो विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया और लोगों से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आग्रह किया। 1942 में उन्हें यह गुप्त जानकारी मिली कि अंग्रेजी सेना की हथियारों से भरी रेलगाड़ी रोहड़ी शहर से होकर गुजरेगी तो हेमू कालाणी ने अपने साथियों के साथ रेल पटरी को अस्त व्यस्त करने की योजना बनाई। वे यह सब कार्य अत्यंत गुप्त तरीके से कर रहे थे पर फिर भी वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने हेमू कालाणी को गिरफ्तार कर लिया और उनके बाकी साथी फरार हो गए। हेमू कालाणी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई। उस समय के सिंध के गणमान्य लोगों ने एक पेटीशन दायर की और वायसराय से उनको फांसी की सजा ना देने की अपील की। वायसराय ने इस शर्त पर यह स्वीकार किया कि यदि हेमू अपने साथियों का नाम और पता बताये पर हेमू कालाणी ने यह शर्त अस्वीकार कर दी। 21 जनवरी 1943 को उन्हें फांसी की सजा दे दी गई। जब फांसी से पहले उनसे आखरी इच्छा पूछी गई तो उन्होंने भारतवर्ष में फिर से जन्म लेने की इच्छा जाहिर की। इन्कलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय की घोषणा के साथ उन्होंने फांसी को स्वीकार किया।
भारतीय सिन्धु सभा, उदयपुर द्वारा सिन्ध के सपूत अमर शहीद हेमू कालानी के 75वें शहादत दिवस को शनिवार को नगर निगम प्रांगण स्थित शहीद स्मारक पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी की अध्यक्षता में मनाया जायगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रन्यास अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली व विशिष्ठ अतिथि खानचन्द मंगवानी, वित समिति अध्यक्ष, नगर निगम व किशनलाल वाधवानी, अध्यक्ष खानपुर सिन्धी पंचायत रहेंगे ।
सभा के अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने बताया कि बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को रात्री 8 बजे शहर के विभिन्न चौराहों शास्त्री सर्कल, तुलसी चौराहा शक्ति नगर, अशोका बेकरी चौराहा पर सभा के प्रतापराय चुग, सुरेश कटारिया, मोहन साधवानी, हरीश चावला, अशोक मंदवानी, विजय आहूजा, सुरेश खुराना, जवाहर नगर में पंचायत अध्यक्ष भगवान छाबड़ा, जयपाल साधवानी, मनोहर सपरा, लीलाधर तलरेजा, मोहन इसरानी, मोहिनी साधवानी, सुरेश मुकेश चावला, रवि कटारिया आदि द्वारा, सुरजपोल पर जगदीश बजाज आदि द्वारा, सुखधाम सवीना में कमलेश चैनानी, पवन आहूजा आदि द्वारा शिव मंदिर प्रताप नगर, झूलेलाल भवन हिरण मगरी आदि चौराहों पर हेमु कालानी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलन कर श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal