हेरिटेज वाक एट फोर्ट कुभलंगढ: उदयपुर की महिला ने जीता सात्वंना पुरस्कार
आज कुभंलगढ दुर्ग पर हुर्इ दुसरी ' हेरिटेज वाक एट फोर्ट कुभलंगढ ' प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर के 630 प्रतिभागियो ने अपना आन लार्इन रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मात्र 283 प्रतियोगी आए।
आज कुभंलगढ दुर्ग पर हुर्इ दुसरी ‘ हेरिटेज वाक एट फोर्ट कुभलंगढ ‘ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर के 630 प्रतिभागियो ने अपना आन लार्इन रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मात्र 283 प्रतियोगी आए।
किले पर प्रतिभागियो में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साह देखा गया। बालीवुड स्टार सुनील शेट्टी, विधायक गणेश सिह परमार ,कलेक्टर डॉ. प्रीतम बी यशवंत, पुलिस अधिक्षक राहुल कोटेकी ने तीन चरणों में हरी झडीं दिखाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की।
सुबह 11.30 बजे इसके बाद दुसरे चरण को 12 बजे तथा तीसरे चरण 12.20 बजे हरी झडीं दिखाकर प्रतियोगियो को रवाना किया। इससे पहले जैसे ही सुनिल शेटटी मेला स्थल की दिवार पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों ने रगं बिरगें बलून आसमान में छोड़े। इससे पहले सुबह प्रतिभागियो ने अपना रजिस्ट्रेशन चेक करवाया, और स्वास्थय का भी परिक्षण करवाया।
प्रतियोगियो के रवाना होने के बाद सुनिल शेट्टी कलेक्टर डॉ. प्रीतम बी यशंवत, अतिरिक्त कलेक्टर अशोक कुमार व पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के साथ विश्राम करने एक होटल पर निकल गए। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के विभिन्न अचंलो से आए लोक कलाकारो ने रगांरगं प्रस्तुतीयां दी। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मिराज ग्रुप के सी एम डी मदन पालीवाल सहित अन्य ने वहां आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। ये रहे विजेता दुसरी वाक फोर एट कुभंलगढ में प्रथम रहे सिरोही के सतीश वैष्णव जिन्होने 1.29 .47 में, दुसरे विजेता भीम के गोवर्धन लाल ने 1.30.29 में, व तीसरे नम्बर पर किला के चेना राम ने 1.34 में वाक पूरी की। वहीँ पांच सात्वंना पुरस्कार के तहत काबरा के प्रकाश जाट, सिरोही के राजेन्द्र सिंह, कुभंलगढ गुन्दी का भीलवाडा के लाल चन्द्र ओर लवाना के बाबुलाल कुमावत के साथ उदयपुर की राम भतेरी रहीं जिन्हें अभिनेता सुनिल शेट्टी के हाथों पुरस्कृत किया गया ।
6 महिला पहुंची प्रतियोगिता में इस बार 283 प्रतिभागीयों ने भाग लिया, जिसमें 6 महिला प्रतीभागी ने भी थीं। उदयपुर की राम भतेरी ने सात्वंना पुरस्कार जीता परन्तु अन्य महिलाएं वाक पूरी नही कर पार्इ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal