हीरो कम्पनी ने राॅयल मोटर्स पर खोला राज्य का दूसरा हीरो श्योर आउटलेट
हीरो मोटो काॅर्प की ओर से राज्य का दूसरा हीरो श्योर आउटलेट आज गुमानियावाला नाला स्थित राॅयल मोटर्स पर खोला गया। जिसका उद्घाटन कम्पनी के अधिकारी जोनल मेनेजर राहुन शिवानी, कुमार राजीव ,रिजनल मेनेजर नीरज तिवारी ने फीता काटकर किया।
हीरो मोटो काॅर्प की ओर से राज्य का दूसरा हीरो श्योर आउटलेट आज गुमानियावाला नाला स्थित राॅयल मोटर्स पर खोला गया। जिसका उद्घाटन कम्पनी के अधिकारी जोनल मेनेजर राहुन शिवानी, कुमार राजीव ,रिजनल मेनेजर नीरज तिवारी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर कम्पनी के क्षेत्रीय अधिकारी रोहित अवस्थी ने बताया कि इस आउटलेट को खोलने का मुख्य उद्देश्य सैकण्ड हैंड टू-व्हीलर्स का बाजार संगठित कर विक्रेताओं और खरीददारों को अपने वाहन का पारदर्शी तरीके से उचित मूल्य व सही एक्सचेंज वेल्यू दिलाना है। उद्घाटन अवसर पर 8 ग्राहकों को स्कूटर एवं मोटरसाईकिल की चाबियाँ प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि इस आउटलेट पर ग्राहकों को अपने किसी भी प्रकार के टू-व्हीलर की वास्तविक कीमत के साथ-साथ डीलर की ओर से 15 सौ रूपयें नगद दिये जाऐंगे। समारोह में राॅयल मोटर्स के शेख शब्बीर मुस्तफा ने बताया कि पूर्व में हीरो कम्पनी द्वारा वर्ष में दो या तीन बार एक्सचेंज स्कीम निकाली जाती थी लेकिन अब कम्पनी द्वारा स्थापित यह प्लेटफार्म 365 दिन काम करेगा। समारोह में कम्पनी के टेरेटरी मेनेजर अभिषेक जैन, मनामा मोटर्स के हुसैन मुस्तफा एवं वीएसएस हीरो के सतपालसिंह भी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal