हीरो ने लाॅन्च की 200 सीसी की एक्सट्रीम 200आर मोटरसाईकिल


हीरो ने लाॅन्च की 200 सीसी की एक्सट्रीम 200आर मोटरसाईकिल

हीरो मोटो काॅर्प ने युवाओं की पसन्दीदा बनने वाली 200 सीसी की नयी मोटरसाईकिल एक्सट्रीम 200 आर आज अपने अधिकृत डीलर वीएसएस हीेरो के शोरूम पर सहायक राज्य परिवहन अधिकारी बी.एल.बामनिया एवं वीएसएस के निदेशक सतपालसिंह ने एक समारोह में लाॅन्च की।

 

हीरो ने लाॅन्च की 200 सीसी की एक्सट्रीम 200आर मोटरसाईकिल

हीरो मोटो काॅर्प ने युवाओं की पसन्दीदा बनने वाली 200 सीसी की नयी मोटरसाईकिल एक्सट्रीम 200 आर आज अपने अधिकृत डीलर वीएसएस हीेरो के शोरूम पर सहायक राज्य परिवहन अधिकारी बी.एल.बामनिया एवं वीएसएस के निदेशक सतपालसिंह ने एक समारोह में लाॅन्च की।

इस अवसर पर उपस्थित ग्राहकों को बामनिया ने सड़क सुरक्षा एवं उससे संबंधित जानकारी दी। सतपालसिंह ने बताया कि नयी मोटरसाईकिल की एक्स शेरूम कीमत 90900 रूपयें है और यह शोरूम पर बिक्री के लिये उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बाजार में तकनीकी रूप से उत्कृष्ट और युवाओं के लिये अपने नवीन उत्पाद को पेश करने की अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखते हुए कम्पनी ने आज यह गाड़ी बाजार में उतारी। इसे चलाने का अपना एक अलग ही रोमांच है। इसका एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम सुरक्षा के लिहाज से काफी मजबूत है।

Click here to Download the UT App

उन्होंने बताया कि यह अपनी श्रेणी की पहली मोटरसाईकिल है। गाड़ी में नया बीएस-4 मानक के अनुकूल 200 सीसी का इंजिन लगा हुआ है। एयरकूल्ड 8000 आरपीएम पर 18.4 पीएस का अधिकतम पावर देता है। और 6500 आरपीएम 17.1 एनएम का अधिकतम टाॅर्क उत्पन्न करता है। यह महज 4.6 सेकण्ड में 0-60 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टाॅप स्पीड 114 किमी प्रति घण्टा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal