हिडन ट्रेजर्स लाइफ स्टाइल शो 20 -21 अप्रैल को होटल लैकेण्ड में


हिडन ट्रेजर्स लाइफ स्टाइल शो 20 -21 अप्रैल को होटल लैकेण्ड में

उदयपुर, 13 अप्रेल 2019, यदि आप विभिन्न शॉपिंग वेबसाइटों को स्क्रॉल करते हुए थक गए हैं और फिर भी अपकी वाॅर्डरोब के लिए कुछ नहीं खोज पा रहे हैं, तो राजस्थान के सबसे बड़े और यूनीक लाइफ स्टाइल शो हिडन ट्रेजर्स एक बार फिर आपके शहर उदयपुर में होने जा रहा है। यह प्रदर्शनी होटल लेकैन्ड में 20 एवं 21 अप्रेल को आयोजित होगी।

 

हिडन ट्रेजर्स लाइफ स्टाइल शो 20 -21 अप्रैल को होटल लैकेण्ड में

उदयपुर, 13 अप्रेल 2019, यदि आप विभिन्न शॉपिंग वेबसाइटों को स्क्रॉल करते हुए थक गए हैं और फिर भी अपकी वाॅर्डरोब के लिए कुछ नहीं खोज पा रहे हैं, तो राजस्थान के सबसे बड़े और यूनीक लाइफ स्टाइल शो हिडन ट्रेजर्स एक बार फिर आपके शहर उदयपुर में होने जा रहा है। यह प्रदर्शनी होटल लेकैन्ड में 20 एवं 21 अप्रेल को आयोजित होगी।

उदयपुर में इस लाइफ स्टाइल शो के प्रथम संस्करण को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद इसके द्वितीय संस्करण को और भी बडा तथा अधिक बेहतरीन बनाया गया है व देशभर से अनेक एग्जीबिटर्स एवं कारीगर इस लाइफ स्टाइल शो में शामिल हो रहे हैं।

उदयपुर वासियों के लिये इस लाइफ स्टाइल शो में कई प्रसिद्ध डिजाइनर्स जैसे अरुणि डिजाइन, अनुज भूटानी, प्रिंट राधिका द्वारा, प्रीविन, मयंक धौलपुर द्वारा शिकार बाग, गज़ल मिश्रा, अमर क्रिएशन्स, आशीष पांडे,डूडलज़, बीबीजी रॉयल, पद्मश्री मो. तैयब खान, प्रियम नारायण, शिवानी भार्गव, पिंक शिफॉन क्रो, अदवानी जुवैल्स इत्यादी ब्रांड्स अपना स्टोर आपके शहर में लेकर आ रहे हैं। ताकि उदयपुर वासियों को एक रोमांचक और शॉपिंग का अलग ही अनुभव मिल सके। हिडन ट्रेजर्स हस्तनिर्मित चीजों की प्रदर्शनी लगाने के लिए जाने जाते है।

उल्लेखनीय है की हिडन ट्रेजर्स विरासत और फैशन ब्रांडों के लिए एक छत के नीचे प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। हिडन ट्रेजर्स की ओर से आयोजित होने वाली प्रदर्शनियो में देश के हर क्षेत्र की स्थानीय कला, विरासत और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। हिडन ट्रेजर्स राजस्थान ही नहीं पूरे देश की लुप्त होती लोक कलाओं और टैलेंट को फिर से खड़ा करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस शो की क्यूरेटरस, रिचा सिंह व सलोनी भंडारी का मानना है कि लोगों द्वारा पहने जाने वाले प्रत्येक वस्त्र, ज्वैलरी अथवा जूते अपनी अनोखी कहानी बयां करते हैं। स्थानीय कारीगरों की मदद करने से उनके स्टाइलिश और क्लासिक डिजाइनर कपड़ों, जूतों, कीमती और अर्ध कीमती गहनों, एसेसरीज और लाइफ स्टाइल कलाकृतियों को उचित पहचान मिलती हैै।

आज वस्त्रों से लेकर बुनाई तक, और डाइज से अन्य हस्तनिर्मित कला के लिए सलोनी और रिचा दोनों ने अतिरिक्त प्रयास किया है और कला के इस छुपे हुए खजाने को एक ही छत के नीचे आम जनता के सामने लाने का प्रयत्न शुरू किया ताकि भारी संख्या में दर्शको तक इनकी पहुंच बन सके। उन्होंने इस शो में सभी नामी ब्रांड्स और उनके उत्पाद वाजिब मूल्य पर उपलब्घ कराये हैं व ये ब्रांड्स वास्तव में किफायती हैं, हिडन ट्रेजर्स आपके और इन ब्रांड्स के बीच पुल बनाने का ही काम कर रही है।

खरीदारी करते हुये अगर आप थक जायें तो एग्जीबिशन में इतना ही नहीं, आने वाले लोगों के खाने-ंपीने के लिए भी पूरा इंतजाम किया गया है। इसके लिए होटल लेकैन्ड में एक फूड कोर्ट लगवाया गया है जिसमे फूड आउटलेट्स जैसे, भारतीय स्ट्रीट फूड, इटलियन फूड, कुल्फी साथ आप आपनी भूख मिटा सकते हैं, उत्साहित? फिर तारीख याद रखें!

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal