उदयपुर से डूंगरपुर जा रही तेज़ रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, चार मरे, चार घायल


उदयपुर से डूंगरपुर जा रही तेज़ रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, चार मरे, चार घायल

उदयपुर से डूंगरपुर की तरफ जा रही एक तेज़ रफ़्तार कार सोम कागदर गांव की निकट ट्रक से जा भिड़ी जिससे कार में सवार 4 लोगो को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य चार बुरी तरह घायल हो गए। बताया जाता है की दो घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है। दुर्घटना में मरने वालो में रेलड़ा निवासी महिपाल सिंह पुत्र नटवर सिंह, शास्त्री कॉलोनी निवासी ललित पुत्र राजेंद्र तम्बोली, हाऊसिंग बोर्ड निवासी दिग्विजय सिंह पुत्र बलबीर सिंह तथा गामड़ी आहार निवासी चंद्रवीर सिंह पुत्र महिपाल सिंह शामिल है वहीँ घायलों में अशोकनगर निवासी कपिल पुत्र राजू सिंधी, हाउसिंग बोर्ड निवासी गोकुल पुत्र यशवंत सोनी, लेखक पुत्र सुनील भठिजा एवं प्रकाश पुत्र दौलतराम सिंधी शामिल है। सभी घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 
उदयपुर से डूंगरपुर जा रही तेज़ रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, चार मरे, चार घायल

उदयपुर से डूंगरपुर की तरफ जा रही एक तेज़ रफ़्तार कार सोम कागदर गांव की निकट ट्रक से जा भिड़ी जिससे कार में सवार 4 लोगो को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य चार बुरी तरह घायल हो गए। बताया जाता है की दो घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना अल सुबह साढ़े चार बजे सोम कागदर के निकट घटित हुई। कार में कुल आठ लोग सवार थे जिनमे से चार की मृत्यु हो गई और चार घायल है। सभी मृतको और घायलों की उम्र 20 से 25 बरस की है एवं सभी डूंगरपुर निवासी है। दुर्घटना में मारे गए लोगो के शव मौके पर क्रेन की सहायता से बाहर निकाले गए।

उदयपुर से डूंगरपुर जा रही तेज़ रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, चार मरे, चार घायल

दुर्घटना में मरने वालो में रेलड़ा निवासी महिपाल सिंह पुत्र नटवर सिंह, शास्त्री कॉलोनी निवासी ललित पुत्र राजेंद्र तम्बोली, हाऊसिंग बोर्ड निवासी दिग्विजय सिंह पुत्र बलबीर सिंह तथा गामड़ी आहार निवासी चंद्रवीर सिंह पुत्र महिपाल सिंह शामिल है वहीँ घायलों में अशोकनगर निवासी कपिल पुत्र राजू सिंधी, हाउसिंग बोर्ड निवासी गोकुल पुत्र यशवंत सोनी, लेखक पुत्र सुनील भठिजा एवं प्रकाश पुत्र दौलतराम सिंधी शामिल है। सभी घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags