भक्तिसंध्या में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार, कल निकलेंगी भव्य शोभायात्रा
श्री दिगम्बर जैन दशा हुमड़ समाज संस्था द्वारा आज हिरण मगरी से. 4 स्थित दशा हुमड़ भवन में भगवान महावीर जयन्ती के उपलक्ष में 'एक शाम महावीर के नाम' भव्य भक्ति संध्या आयोजित की गई। संध्या का आगाज मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात संगीतकार अनिल जैन,मनोज एंव पार्टी द्वारा अनेक भजनों प्रस्तुत किए गए।
श्री दिगम्बर जैन दशा हुमड़ समाज संस्था द्वारा आज हिरण मगरी से. 4 स्थित दशा हुमड़ भवन में भगवान महावीर जयन्ती के उपलक्ष में ‘एक शाम महावीर के नाम’ भव्य भक्ति संध्या आयोजित की गई। संध्या का आगाज मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात संगीतकार अनिल जैन,मनोज एंव पार्टी द्वारा अनेक भजनों प्रस्तुत किए गए।
संध्या में गायकों ने ‘एक बार आओं महावीर म्हारे आगंणा थारी घणा घणा करा रे मनवार,पधरो म्हारें आगंणिये..’ के जरिये श्रोताओं को भगवान महावीर के नजदीक पहुंचा दिया। संस्था के महामंत्री ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि भजन संध्या के अंत मे 1008 दीपकों से भगवान महावीर की महाआरती की गई।
गोदावत ने बताया कि रविवार को 105 संगममती माताजी के सनिध्य में प्रस्तावित त्रिमूर्ति दिगम्बर जैन मन्दिर निर्माण कार्यक्रम के तहत ऋषि विधान मण्डल विधान कार्यक्रम का आयोजन होगा।
21 अप्रेल रविवार को प्रात: साढ़े छ: बजे हिरण मगरी से. 4 स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रात: सवा सात बजे सागवाड़ा के पं. विनोद पगारिया के सानिध्य में ध्वजारोहण एंव साढ़े सात बजे श्री श्री अभिषेक एंव शांतिधारा कार्यक्रम आयोजित होगा। तत्पश्चात साढ़े आठ बजे सकलीकरण, मंडप प्रतिष्ठा, कलश स्थापना, नित्य पूजन एंव ऋषि मण्डल विधान प्रारम्भ होगा।
तत्पश्चात माताजी द्वारा ‘विधान मंत्र जीवन में क्यों आवश्यक’ विषय पर प्रवचन होंगे। दोपहर सवा बारह बजे शांतिपाठ, आरती के साथ सर्वशांति महायज्ञ का आयोजन हो कर उसकी पूर्णाहुति होगी।
अध्यक्ष विमल जावरिया ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात समजाजनों का स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा।
मन्दिर के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि मन्दिर से 108 कलशों के साथ भगवान महावीर का जन्माभिषेक मनाया जाएगा। जिसमें इन्द्रों द्वारा पुष्पवष्टि,शांतिधारा अभिषेक कार्यक्रम के पश्चात माता त्रिशला द्वारा भगवान महावीर का झूला झूलाने का कार्यक्रम का आयोजन होगा। क्षेत्र में प्रत्येक घर पर भगवान महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष में केसरिया ध्वज फहराया जाएगा।
उन्होनें बताया कि 23 अप्रैल को महावीर जन्ती के अवसर पर संगममती माताजी द्वारा ‘भगवान महावीर एंव उनका चरित्र जीवन में कैसे सार्थक है’ विषय पर विशेष प्रवचन दिये जाऐंगे।
महामंत्री रमेश जुसोत ने बताया कि मन्दिर में आयोजित प्रवचन सभा में माताजी ने कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए लक्ष्य बनायें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी, जिस प्रकार भगवान महावीर ने अपने जीवन में जियो और जीने दो, कर्म बन्धनों से मुक्त रहो का लक्ष्य लेकर चले और उसमें सफल भी रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal