उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां

उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां

उदयपुर, 30 अप्रेल 2019 लोकसभा आमचुनाव 2019 के तहत सोमवार को आयोजित मतदान के दौरान उदयपुर जिले एवं संसदीय क्षेत्र की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। लोकतंत्र के इस पावन पर्व में हर वर्ग अपने दायित्व को लेकर तत्पर दिखा। सुबह से ही मतदान केन्द्र पर युवाओं की टोलियां देखी गई। वहीं दिव्यांग एवं वृद्धजनों ने भी अपने जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

 

उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां

उदयपुर, 30 अप्रेल 2019 लोकसभा आमचुनाव 2019 के तहत सोमवार को आयोजित मतदान के दौरान उदयपुर जिले एवं संसदीय क्षेत्र की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। लोकतंत्र के इस पावन पर्व में हर वर्ग अपने दायित्व को लेकर तत्पर दिखा। सुबह से ही मतदान केन्द्र पर युवाओं की टोलियां देखी गई। वहीं दिव्यांग एवं वृद्धजनों ने भी अपने जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान

उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां

मतदान दिवस के अवसर पर उदयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्रीमती आनंदी ने शहर के शास्त्री सर्कल स्थित गुरुनानक पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पर बने मतदान केन्द्र पर वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद वहां मौजूद युवाओं के साथ फोटो भी खिंचवाया।

प्रसव पीड़ा होने के बावजूद निभाया कर्तव्य

उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां

उदयपुर जिले में जनजाति बहुल कोटड़ा क्षेत्र में मतदान के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। क्षेत्र के जुड़ा में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने के बावजूद भी मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया। जानकारी के अनुसार जुड़ा निवासी गर्भवती महिला मुगली देवी जुड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर बने मतदान केन्द्र पर वोट देने पहुंची। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई लेकिन मुगली ने पहले अपना वोट दिया और फिर उसे निकटवर्ती जुड़ा सबसेंटर पर ले जाया गया जहां उसने एक पुत्री को जन्म दिया। इस अवसर पर प्रसाविका अंजु जाट भी साथ थी।

दिव्यांगों ने दिखाया खासा उत्साह

उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां

जिले में मतदान दिवस के अवसर पर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया। कही बैसाखी के सहारे तो कही व्हील चेयर पर दिव्यांगजन अपने हाथ में मतदाता पर्ची के साथ आवश्यक दस्तावेज लेकर मतदान करने पहुंचें। मतदान केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों एवं वाॅलियंटर्स ने दिव्यांगों को सहयोग प्रदान कर मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवाई।

पहली बार वोट डालकर खुश हुए युवा

उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां

मतदान दिवस के अवसर पर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। इस दौरान जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर युवक-युवतियां पहली बार मताधिकार का प्रयोग करते हुए गर्व का अनुभव कर रहे थे। युवाओं की भीड़ विभिन्न मतदान केन्द्रों पर बने सेल्फी प्वाइंट में देखते ही बन रही थी।

उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां

99 वर्षीय कोठारी ने जोड़े से किया मतदान

उदयपुर के रावजी का हाटा निवासी 99 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अमर सिंह कोठारी ने धर्मपत्नी श्रीमती यशोदा कोठारी के साथ जोड़े से मतदान कर एक मिसाल कायम की। 1975 में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुरज से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक श्री कोठारी वर्तमान में 99 वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं एवं चलने-फिरने में असमर्थ है, फिर भी उन्होंने मतदान दिवस पर उदयपुर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-153 के भाग संख्या 189 मतदान केन्द्र राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयपुर में सपत्नीक मतदान कर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया।

लकवाग्रस्त नवल देवी मेहता ने डाला वोट

उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां

लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निभाने आई 10 वर्षों से लकवाग्रस्त 80 वर्षीय श्रीमती नवल देवी मेहता वहां मौजूद लोगों के लिए मिसाल साबित हुई। बिमारी से ग्रसित होने एवं चलने-फिरने में असमर्थ श्रीमती मेहता ने सेंट मेरिज स्कूल फतहपुरा में बने मतदान केन्द्र पर मतदान कर लोकतंत्र के इस अनूठे पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां उदयपुर जिले में मतदान की झलकियां

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal