राजसमंद: हत्यारों को पुलिस ने गलियों में घुमाकर निकाली अकड़

कानून का खौफ, हिम्मत सिंह के हत्यारों का निकला घमंड
 | 

राजसमंद 8 जनवरी 2026। ज़िले के खमनोर के गांव गुड़ा के चमत्कार चौराहे पर हुए हिम्मत सिंह हत्याकांड में खमनोर पुलिस ने आज अपराधियों को कड़ा सबक सिखाया है।

हिम्मत सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों की आज गांव में सरेआम परेड निकाली गई। खमनोर थाना अधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस जाप्ते के साथ इन आरोपियों को गांव की गलियों में पैदल घुमाया गया।

पुलिस की इस 'पैदल परेड' से अपराधियों की हेकड़ी निकल गई और ग्रामीणों के बीच कानून का विश्वास मजबूत हुआ। थाना पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि अपराध करने वालों की जगह सलाखों के पीछे है और उनका अंजाम यही होगा।

#RajsamandNews #Khamnor #HimmatSinghMurder #RajasthanPolice #LawAndOrder #CrimeNews #RajasthanNews #UdaipurDivision #VillageCrime #PoliceAction