देश में हिन्दी नौकरानी और अग्रेंजी महारानी बनी हुईः वैदिक
वेदप्रताप वैदिक ने कहा कि रोटरी क्लब उदय को ऐसा कार्य शुरू करना चाहिये कि उनका नाम पूरे देश में हो। जिसके लिये उन्हें स्वभाषा का प्रचार शुरू करना चाहिये। हमारें में देश में हमारी ही मातृभाषा नौकरानी और विदेशी भाषा महारानी बनी हुई है। देश में अधिकांश कार्य अग्रेंजी में होता है।
रोटरी क्लब उदय का पदस्थापना समारोह आज होटल रेडिसन उदयपुर लेकसिटी माॅल में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार वैदप्रताप वैदिक, जीएसआर एवं पदस्थापना अधिकारी डाॅ. सीमासिंह, सहायक प्रांतपाल आशीष बांठिया, विशिष्ठ अतिथि जगपालसिंह राणावत थे।
इन्होेंने ली शपथ- जीएसआर डॉ. सीमा सिंह ने वर्ष 2019-20 के नव निर्वाचित अध्यक्ष पुरुषोत्तम दुबे, चार्टर अध्यक्ष शालिनी भटनागर, उपाध्यक्ष साक्षी डोडेजा, सचिव दीपेश हेमनानी, संयुक्त सचिव मोहित रामेजा, ट्रेनर राजेश चुघ, सलाहकार के सी दिवाकर, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र रजवानिया, निदेशक सदस्यता मनप्रीत सिंह, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन नागेंद्र शर्मा, कम्युनिटी सर्विस विपुल मोहन, पब्लिक रिलेशन अशेाक लिंजारा, रोटरी फाउंडेशन अखिलेश सुहालका, व्यावसायिक कौशल सुनील खत्री, बुलेटिन संपादक ऋतु वैष्णव, विन्स प्रोजेक्ट भारती शर्मा, टीच प्रोजेक्ट सरिता सुनारिया, सार्जेन्ट एट आर्म्स शालिनी भटनागर को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया।
डाॅ. सीमासिंह ने कहा कि अपनी सोच से परिवर्तन लाना कभी-कभी पीड़ादायक होता है, लेकिन उस पीड़ा से कुछ नव पल्लवित होता है जो समाज के लिये शुभ होता है। रोटरी उदय अवार्ड्स के लिये कार्य नहीं करता आया है और आगे भी उसके लिये कटिबद्ध रहेगा। चार्टर अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने क्लब की 6 वर्ष की गौरवमयी यात्रा को विस्तृत रूप से बताया। अध्यक्ष निर्वाचित विपुल मोहन ने अध्यक्ष एवं सचिव का परिचय दिया।
इस अवसर पर पुरूषोत्तम दुबे ने अपनी वार्षिक योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष जनहित को कार्यो को प्राथमिकता दी जायेगी। हर जरूरतमंद तक पंहुचने का प्रयास किया जायेगा। पौधरोपण में अन्य सहयोगी संस्थाओं का सहयोग लिया जायेगा। अशोका सिने अवार्ड आयोजित किया जायेगा। रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंदो की मदद की जायेगी।
नये सदस्यों ने ली शपथ – इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल आशीष बांठिया ने क्लब में शामिल किये गये नये सदस्यों ललिता पुरोहित, डाॅ. ऋचा पुरोहित, प्रद्युमन सिंह, किशोर सिधवानी, अमरिन्दर सिंह को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर डाॅ. ऋतु वैष्णव ने क्लब की बुलेटिन छवि का अतिथियों के हाथों विमोचन कराया। समारोह में सीए व डाॅक्टर्स को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। के सी दिवाकर ने वैदिक का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ऋतु वैष्णव व शालिनी भटनागर ने किया। प्रारम्भ में पूर्वाध्यक्ष राजेश चुघ ने स्वागत उद्बोधन दिया। अंत में आभार दीपेश हेमनानी ने ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal