हिन्दू, मुस्लिम, सिख भाईयों ने गौमाता की आरती कर दी एकता की मिसाल


हिन्दू, मुस्लिम, सिख भाईयों ने गौमाता की आरती कर दी एकता की मिसाल

भले ही देश के कई हिस्सों मे गौमाता के नाम पर और हिन्दु - मुस्लिम को जाति व धर्म के नाम पर आपस मे लड़वाकर अशांति फैलाने जैसे मामले सामने आये हो, लेकिन उदयपुर मे हिन्दु - मुस्लिम एकता का एक अद्वितीय उदाहरण तब सामने आया जब मंदिर और मस्जिद की एक संयुक्त दीवार के पास मुस्लिम, हिन्दू और सिख भाईयों ने मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर गौमाता को गुड खिलाकर आरती की। यह आयोजन रविवार को हिन्दू सनातन मंच और राष्ट्रीय ब्राहम्ण युवजन सभा द्वारा किया गया।

The post

 
हिन्दू, मुस्लिम, सिख भाईयों ने गौमाता की आरती कर दी एकता की मिसाल

भले ही देश के कई हिस्सों मे गौमाता के नाम पर और हिन्दु – मुस्लिम को जाति व धर्म के नाम पर आपस मे लड़वाकर अशांति फैलाने जैसे मामले सामने आये हो, लेकिन उदयपुर मे हिन्दु – मुस्लिम एकता का एक अद्वितीय उदाहरण तब सामने आया जब मंदिर और मस्जिद की एक संयुक्त दीवार के पास मुस्लिम, हिन्दू और सिख भाईयों ने मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर गौमाता को गुड खिलाकर आरती की। यह आयोजन रविवार को हिन्दू सनातन मंच और राष्ट्रीय ब्राहम्ण युवजन सभा द्वारा किया गया।

हिन्दू सनातन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जोशी ने बताया कि सनातन परंपरा को पुन: लोगो के दिल मे स्थापित करने के उद्देश्य से मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर अशोक नगर स्थित हनुमान मंदिर और रहमानिया मस्जिद के बाहर सैंकड़ो की संख्या मे हिन्दु, मुस्लिम और सिख भाई इकटठृा हुए और आपस मे गले मिलकर मकर सक्रांति की शुभकामनाएं देने के बाद गौतामा को गुड़ खिलाया और सामूहिक रूप से आरती भी की।

इस दौरान आपसी सौहार्द, समरसता और भाईचारे की भावना के साथ सनातन धर्म को लेकर विचार विमर्श किया और यह तय किया कि किसी भी तरह के देश विरोधी व मानवता विरोधी मुद्दो पर आपस मे लडकर नही बल्कि मिल बैठकर आपसी समन्वय से समस्या का हल करते हुए सनातन परंपरा अनुसार राष्ट्र के विकास मे अपना योगदान निभायेंगे।

हिन्दू, मुस्लिम, सिख भाईयों ने गौमाता की आरती कर दी एकता की मिसाल

गौमाता की आरती के बाद सभी रैली के रूप मे कविता गांव स्थित गौशाला पहुँचे और गौमाता को चारा खिलाकर गौसेवा की। इसके बाद पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सनातन मंच और युवजन सभा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सेक्टर 14 स्थित वल्लभाचार्य पार्क पहुँचे जहां विश्व शांति की कामना के साथ भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष सनातन सद्भावना यज्ञ का आयोजन कर आहूति दी।

इस दौरान रहमानिया मस्जिद के सदर इकबाल अहमद रहमानी, ताहिर भाई, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष गजपाल सिंह, युवजन सभा जिलाध्यक्ष अनुप औदिच्य, प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन मेहता सनातन मंच जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र औदिच्य, जिला महामंत्री तरनदीप अरोडा, निखिल सनाढ्य, परीक्षित भट्ट, अमित शर्मा, गौरव पानेरी, राजेश भटृ, विनय शर्मा सहित सैंकड़ो हिन्दू , मुस्लिम और सिख भाई व महिला मोर्चा से ज्योति श्रीमाली शर्मिला औदिच्य रेखा शर्मा मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags