geetanjali-udaipurtimes

हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड का प्रशिक्षण शिविर

हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य, राज्य मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में 7 दिवसीय बी.एस.टी.सी. कब मास्टर/फ्लॉक लीडर का छात्र-छात्रा अध्यापिकाओं के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ज्योति सैकण्डरी भुवाणा, उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है

 | 

हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड का प्रशिक्षण शिविर

हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य, राज्य मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में 7 दिवसीय बी.एस.टी.सी. कब मास्टर/फ्लॉक लीडर का छात्र-छात्रा अध्यापिकाओं के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ज्योति सैकण्डरी भुवाणा, उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है

इस शिविर का विधिवत शुभांरभ हिन्दुस्तान स्काउट गाइड्स के प्रदेश श्री रणधीर सिंह भीण्डर, मुख्य अतिथि रहे। भीण्डर ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता और अपने बालकों का देश में आदर्श नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। अध्यक्षता श्री शिवजी गौड़ जिला शिक्षा अधिकारी ने की। इस शुभ अवसर पर गौड़ सा. ने बताया कि स्काउटिंग एक सुनागरिकता का पाठ पढाने वाला संगठन है। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमेन गिरधारी लाल जी कुमावत, पानेरी जी, जिला सचिव महिपाल सिंह, राज्य कोषाध्यक्ष नानालाल वया, लेफ्टीनेट प्रेमशंकर श्रीमाली, सेम्यूल फ्रांसीस आदि उपस्थित थे। शिविर का संचालन श्री नरेन्द्र औदिच्य (एल.टी.), चित्रलेखा शुक्ला, स्वेताराज डोडिया, दुर्गा औदिच्य, विशाल चौहान, अजय कुमार के द्वारा दिया जा रहा है। शिविर में छात्र-छात्राध्यापिकाओं को प्राथमिक चिकित्सा, ध्वज शिष्टाचार, आपात स्थिति में बचाव, गांठे का प्रशिक्षण एवं बचाव एवं केम्पींग, हाईकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वे विद्यालयो में जाकर बालक-बालिकाओं को सुनागरिकता का प्रशिक्षण दे सके। यह जानकारी जिला आर्गेनाईजर प्रदीप मेघवाल ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal