हिंदुस्तान जिंक की 1000% विशेष अंतरिम लाभांष की घोषणा – 10,188 करोड़ रुपये का वितरण

हिंदुस्तान जिंक की 1000% विशेष अंतरिम लाभांष की घोषणा – 10,188 करोड़ रुपये का वितरण

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अपने दूसरे तिमाही एवं छःमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा की है जिनमे दूसरी तिमाही के हाइलाइट्स में डाॅऊ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इण्डेक्स में हिन्दुस्तान जिंक वैश्विक स्तर पर ’पर्यावरण’ श्रेणी में पहली रैंक। 232,000 टन खनित धातु का उत्पादन - जो 6% अधिक है। 232,000 भूमिगत खनित धातु का उत्पादन - जो 44% अधिक है। 172 मीट्रिक टन रिफाइन्ड चांदी का उत्पादन - जो 23% अधिक है। 49,000 टन रिफाइन्ड सीसा धातु का उत्पादन - जो 30% अधिक है। निदेशक मण्डल ने 2 रुपये प्रति शेयर पर 1000% विशेष अंतरिम लाभांश को शामिल किया गया है।

 

हिंदुस्तान जिंक की 1000% विशेष अंतरिम लाभांष की घोषणा – 10,188 करोड़ रुपये का वितरण

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अपने दूसरे तिमाही एवं छःमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा की है जिनमे दूसरी तिमाही के हाइलाइट्स में डाॅऊ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इण्डेक्स में हिन्दुस्तान जिंक वैश्विक स्तर पर ’पर्यावरण’ श्रेणी में पहली रैंक। 232,000 टन खनित धातु का उत्पादन – जो 6% अधिक है। 232,000 भूमिगत खनित धातु का उत्पादन – जो 44% अधिक है। 172 मीट्रिक टन रिफाइन्ड चांदी का उत्पादन – जो 23% अधिक है। 49,000 टन रिफाइन्ड सीसा धातु का उत्पादन – जो 30% अधिक है। निदेशक मण्डल ने 2 रुपये प्रति शेयर पर 1000% विशेष अंतरिम लाभांश को शामिल किया गया है।

पहली छःमाही के हाइलाइट्स

444,000 टन खनित धातु का उत्पादन – जो 2% कम है। जहाँ 444,000 टन भूमिगत खनित धातु का उत्पादन – जो 27% अधिक है। वहीँ 91,000 टन रिफाइन्ड सीसा धातु का उत्पादन – 25 % अधिक है जबकि 310 मीट्रिक टन रिफाइन्ड चांदी का उत्पादन – जो 22% अधिक है।

22 अक्टूबर, 2018 को हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने सोमवार को आयोजित अपनी निदेशक मण्डल की बैठक में 30 सितम्बर 2018 को समाप्त छःमाही व दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।

तिमाही के दौरान 172 मीट्रिक टन एकीकृत चांदी का उत्पादन हुआ जो गतवर्ष की तुलना में 23% अधिक है तथा छःमाही के दौरान 91,000 टन एकीकृत सीसा धातु तथा 310 मीट्रिक टन एकीकृत चांदी का उत्पादन हुआ जो गतवर्ष की तुलना में क्रमशः 25% एवं 22% अधिक है।

“मुझे यह बताते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि डाॅऊ जोन्स सस्टेनेबिलिटी की सूची में हिन्दुस्तान जिंक को वैश्विक स्तर पर ’पर्यावरण’ श्रेणी में पहली रैंक तथा खनन एवं धातु कंपनियों की समग्र सूची में 5वां स्थान मिला है। कंपनी की वैश्विक रैंकिंग उत्कृष्ट पर्यावरण, टेक्नोलाॅजी, डिजिटाईजेशन, नवाचार तथा समुदायों के प्रति कटिबद्धता को दर्शाती है। शेयरधारियों को 1000 % विशेष अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की भी मुझे बेहद खुशी है।”- हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन श्री अग्निवेश अग्रवाल

वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में खनित धातु का उत्पादन 2,32,000 टन हुआ जो गतवर्ष की समान अवधि की तुलना में 10% अधिक है। छःमाही के दौरान 444,000 टन खनित धातु का उत्पादन हुआ जो कंपनी की गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 2% कम है तथा 444,000 टन भूमिगत खनित धातु का उत्पादन हुआ जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है जो सभी खदानों में उच्च अयस्क उत्पादन के फलस्वरूप हुआ है।

Download the UT App for more news and information

दूसरी तिमाही के दौरान एकीकृत धातु का उत्पादन 2,12,000 टन हुआ जो गतवर्ष की समान अवधि की तुलना में 8% कम है। तिमाही के दौरान एकीकृत जस्ता धातु का उत्पादन भी कम रहा है जबकि 49,000 टन एकीकृत सीसा धातु का उत्पादन हुआ जो गतवर्ष की समान अवधि की तुलना में 17% अधिक है।

दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 4,777 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित किया जो गतवर्ष की समान अवधि की तुलना में 10% कम है। राजस्व में कमी एलएमई में धातु की कीमतों के कारण प्रभावित रही है। हिन्दुस्तान जिंक ने दूसरी तिमाही में 1,815 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय वर्ष 2019 की दूसरी छमाही में पहली छमाही की तुलना में खनित धातु एवं रिफाइण्ड जस्ता-सीसा धातु में भूमिगत खदानों के सकारात्मक उत्पादन के परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2019 में समग्र उत्पादन श्रेष्ठ रहने की संभावना है।

कंपनी की घोषित खनन परियोजनाओं के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2020 तक 1.2 मिलियन टन खनित धातु उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष करने का कार्य प्रगति पर है। जावर में 2 एमटीपीए नई मिल की स्थापना का कार्य प्रगति पर है तथा वित्तीय वर्ष 2019 की चालू वित्तीय वर्ष की चैथी तिमाही तक पूरा होने की संभावना है। चंदरिया में फ्यूमर प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वित्तीय वर्ष की चालू तिमाही तक पूरा होने की संभावना है।

कंपनी के निदेशक मण्डल ने शेयरधारकों को 1000% विशेष अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है जो 2 रूपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 20 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal