हिन्दुस्तान जिंक बेस्ट परफोर्मिंग विन्ड फार्म से पुरस्कृत


हिन्दुस्तान जिंक बेस्ट परफोर्मिंग विन्ड फार्म से पुरस्कृत

हिन्दुस्तान जिंक को इण्डियन विन्ड पावर एसोसियसन ने वर्ष 2013-14 में कंपनी द्वारा विन्ड फार्म क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘बेस्ट परफोर्मिंग विन्ड फार्म’ से पुरस्कृत किया गया।

 

हिन्दुस्तान जिंक बेस्ट परफोर्मिंग विन्ड फार्म से पुरस्कृत

हिन्दुस्तान जिंक को इण्डियन विन्ड पावर एसोसियसन ने वर्ष 2013-14 में कंपनी द्वारा विन्ड फार्म क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘बेस्ट परफोर्मिंग विन्ड फार्म’ से पुरस्कृत किया गया।

यह पुरस्कार कोयम्बटूर में आयोजित एक भव्य समारोह में न्यू एण्ड रिन्यूबल एनर्जी मंत्रालय के निदेषक श्री दीलिप निगम ने प्रदान किया। इस अवसर पर तमीलनाडू सरकार के एनर्जी विभाग के प्रमुख सचिव, श्री राजेष लाखोनी, आई.डब्ल्यू.पी.ए. के चेयरमैन डॉ. के.कस्तूरीरंगयन एवं एन.आई.डब्ल्यू.ई. के निदेषक डॉ. एस. गोमथीनयगम भी उपस्थित थे।

यह पुरस्कार कंपनी की ओर से हेड-विन्ड पावर एण्ड सीडीएम बिजनीस, कृष्णावतार गोयल तथा एसोसिएट मेनेजर-विन्ड पावर एण्ड सीडीएम बिजनीस, विष्णु खण्डेलवाल ने ग्रहण किया।

हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कोर्पोरेट कम्यूनिकेषन श्री पवन कौषिक ने कहा कि यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विन्ड फार्म क्षेत्र में उत्कृष्टकता एवं आधुनिक तकनीक एवं नवाचार के साथ-साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावारण हेतु उठाये गये प्रभावी उपायों को दर्षाता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags