हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पशु चिकित्सा शिविरों में 271 पशुपालक लाभान्वित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पशु चिकित्सा शिविरों में 271 पशुपालक लाभान्वित

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा बी.आई.एस.एल.डी के सहयोग से ‘समाधान’ परियोजना के अन्तर्गत जावर के आसपास के 14 गांवों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 271 पशुपालको के 4036 पशु लाभान्वित हुऐ।

 

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पशु चिकित्सा शिविरों में 271 पशुपालक लाभान्वित

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा बी.आई.एस.एल.डी के सहयोग से ‘समाधान’ परियोजना के अन्तर्गत जावर के आसपास के 14 गांवों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 271 पशुपालको के 4036 पशु लाभान्वित हुऐ।

पशु चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत पशुुओं को डिवर्मिग, वेक्सिन, ए.आई. तथा बारिश से होने वाले रोगों के बचाव हेतु पशुुओं का टिकाकरण व दवाई हिन्दुस्तान जिंक द्वारा निःशुल्क उपलब्ध किया गया। शिविरों में पशु विभाग टीडी से पशु चिकित्सक अधिकारी डाॅं ज्योति मीणा, पशु सहायक रतनलाल, जावर से पशु सहायक गोविन्द ने सहयोग प्रदान किया।

Click here to Download the UT App

शिविरों का आयोजन उदिया खेंडा, बोरीकुआ, गोज्या, धावडीं तलाई, पाडलिया, जावर हाथिया, होडा टीडी, कगरा, पडुणा रवा रेला, दो नदी, कृष्णपुरा, दरीया फला, कानपुर ओडा नेवातलाई, अमरपुरा में आयोजित किये गये। शिविरों में बी.आई.एस.एल.डी. के केन्द्र प्रभारी मांगाीलाल खराडी स्टाॅफ तथा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड से सी.एस.आर काॅर्डिनेटर प्रेम मीणा, मोहन मीणा और अन्नपुर्णा कंवर भी उपस्थित रहें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal