उदयपुर 14 अगस्त 2020 । वेदांता लिमिटेड ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के पूर्व सीईओ सुनील दुग्गल को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।
इससे पूर्व, मार्च 2020 में, सुनील दुग्गल को वेदांता के अंतरिम सीईओ के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, तद्अनुरूप हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में, टाटा स्टील के पूर्व उपाध्यक्ष और खनन विभाग के प्रमुख अरुण मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया।
विगत 10 वर्षों से वेदांता से अपना पूर्ण सरोकार रखने वाले सुनील दुग्गल 35 वर्षों से भी ज्यादा और बहुआयामी नेतृत्व के धनी है। उन्होंने कई औद्योगिक मंचो को अपनी सक्रिय सदस्यता से विभूषित किया है। वर्तमान में दुग्गल फेडरेशन ऑफ माइनिंग इंडस्ट्रीज (फिमी) और सीआईआई की खनन समिति के अध्यक्ष हैं।
वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि मैं सुनील दुग्गल को वेदांता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में स्वागत करते हुए प्रफुल्लित हूं। सुनील ने अपने अनुभव, परिपक्वता और प्रमुख नेतृत्व को सदैव साबित किया है। उन्होंने परिचालन उत्कृष्टता, हितधारकों के प्रबंधन, बेस्ट-इन-क्लास पीपल प्रैक्टिस, टेक्नोलॉजी, सेफ्टी, एन्वायरमेंट सोशल गवर्नेन्स और कार्बन फुटप्रिंट को उच्च स्तर देने के लिए टीम का सतत् प्रतिनिधित्व और प्रेरित किया है।
सुनील ने वेदांता के सीईओ के रूप में ऐसे समय में पदभार संभाला है, जब वेदांता देश को आत्म निर्भर भारत बनाने के आव्हान की प्रतिबद्धता को अगले चरण में ले जाने की ओर बढ़ रहा है। देश का 50 प्रतिशत से अधिक आयात प्राकृतिक संसाधनों में होता है और हम आयात करने के लिए घरेलू उत्पादन को बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
अपनी नियुक्ति के अवसर पर सुनील दुग्गल ने कहा कि “वेदांता लक्ष्य उन्मुख कंपनी है और हमारे देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मेरा दृढ संकल्प है कि भारत आत्मनिर्भर बने, और इस उच्च लक्ष्य को संभव बनाने के लिए मैं सदैव अपनी कंपनी और समुदाय को समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध और कटिबद्ध हूँ जिससे कि हमारा देश स्वावलंबी बने"।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal