सड़क निर्माण के लिये हिन्दुस्तान जिंक़ ने किया 3 करोड से अधिक का सहयोग
चित्तौडगढ़ जिला कलक्टर वेद प्रकाश ने हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत् किये जा रहे प्रयासो की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहरी जनसहभागिता योजना के तहत् कपासन चौराहे से हिन्दुस्तान जिंक़ संयत्र के मुख्य द्वार तक मार्ग को फोर लेन डामरीकृत करने के लिये 30 प्रतिशत भागीदारी के रूप में 3 करोड 4 लाख 20 हजार की सहयोग राशि प्रदान की गई है।
चित्तौडगढ़ जिला कलक्टर वेद प्रकाश ने हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत् किये जा रहे प्रयासो की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहरी जनसहभागिता योजना के तहत् कपासन चौराहे से हिन्दुस्तान जिंक़ संयत्र के मुख्य द्वार तक मार्ग को फोर लेन डामरीकृत करने के लिये 30 प्रतिशत भागीदारी के रूप में 3 करोड 4 लाख 20 हजार की सहयोग राशि प्रदान की गई है।
हिन्दुस्तान जिंक की ओर से बुधवार को लोकेशन हेड राजेश कुण्डु ने जिला कलक्टर को उनके कक्ष में सहयोग राशि का चेक भेंट किया इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्यां, नगरपरिषद सभापति सुशील शर्मा, उपसभापति भरत जागेटिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह राजपुरोहित एवं अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।
हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा दी गयी 30 प्रतिशत सहभागिता राशि से बनने वाली सड़़क पर कुल 10 करोड़ 14 लाख 6 हजार रूपयें खर्च होंगे जिसमें से 20 प्रतिशत राशि नगर परिषद द्वारा तथा 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी। हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से बनने वाली इस सड़़क के निर्माण के बाद शहर वासियों, उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया के साथ ही रिको ओद्योगिक क्षेत्र एंव आजोलिया का खेड़ा ओद्योगिक क्षेत्र के लिये भी यातायात की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक़ राजस्थान सरकार के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार के कार्यो के लिये कटिबद्ध है। हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा ग्रामीण विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि एवं पशुपालन के साथ ही आधारभूत सुविधाओं के निर्माण कार्य में भी अपना योगदान किया जा रहा है।
हिन्दुस्तान जिंक आस पास के क्षेत्र के स्कूलों में कक्षा कक्ष के निर्माण, विद्यालय भवन, शौचालय, सडक, पेयजल टंकी एवं सामुदायिक भवन के लिये जनसहभागिता निभाते हुए विकास में सहयोग कर रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal