हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन


हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन

हिन्दुस्तान जिंक के सभी कर्मचारियों ने उत्तराखण्ड प्राकृतिक आपदा सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन दिया है। कंपनी ने भी उतना ही योगदान सम्मिलित कर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा दिया है।

 

हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन

हिन्दुस्तान जिंक के सभी कर्मचारियों ने उत्तराखण्ड प्राकृतिक आपदा सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन दिया है। कंपनी ने भी उतना ही योगदान सम्मिलित कर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा दिया है।

16 जून, 2013 को उत्तराखण्ड में आये प्रलयंकारी प्राकृतिक आपदा से भारी संख्या में जन मानस,  आधारभूत ढांचों तथा संसाधनों का नुकसान हुआ है। हजारों की संख्या में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं तथा उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी तबाही मची है। इस प्रलयंकारी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए हिन्दुस्तान जि़ंक के सभी कर्मचारियां ने अपना एक दिन का वेतन दिया है। कंपनी ने भी उतना ही योगदान सम्मिलित कर प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा करा दिया है। कुल एक करोड़ रुपये की राषि प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा कराई गयी है।

देश के विभिन्न भागों से हर वर्ष एक लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री के दर्षन करने जाते हैं परन्तु इस अचानक हुए प्राकृतिक आपदा से हजारों जाने गई, हजारों की तादाद में लोग बेघर हो गये है तथा पहाड़ी क्षेत्रों में भारी तबाही हुई।

हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पारेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि “पिछले आठ साल में हुयी ऐसी भयंकर तबाही से विचलित सभी हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया। कंपनी ने भी सम राशी का योगदान देकर, एक करोड़ रुपये उत्तराखण्ड सहायतार्थ जमा करा दिया है।“

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags