हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर में नेत्र चिकित्सा शिविर
हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स और कोस्वी के संयुक्त तत्वाधान मे जावर माइन्स के ग्रामीण संसाधन केन्द्र में ग्रामीण सखी महिलाओं के लिए नेत्र चिकित्सा जाॅंच शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय शिविर में 28 प्रशिक्षु महिलाओं और 18 परिवारों के नेत्रों की जांच कर उनके चश्मे के नम्बर रिपोर्ट किए गये।
हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स और कोस्वी के संयुक्त तत्वाधान मे जावर माइन्स के ग्रामीण संसाधन केन्द्र में ग्रामीण सखी महिलाओं के लिए नेत्र चिकित्सा जाॅंच शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय शिविर में 28 प्रशिक्षु महिलाओं और 18 परिवारों के नेत्रों की जांच कर उनके चश्मे के नम्बर रिपोर्ट किए गये।
इस शिविर में कोस्वी की ओर से राहुल नागदा ने अपनी सेवाएॅं दी वहीं जावर माइन्स की ओर से सीएसआर टीम ने सभी लाभार्थियों से शिविर की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि जावर माइन्स के आस-पास के 4 गाॅंवो की चिन्हित महिलाओं की नियमित आय को बढ़ाने के लिए संचालित उत्पादन केन्द्र में महिलाएॅं प्रतिदिन कोस्वी द्वारा बाजार मांग के वस्त्रों को तैयार करने हेतु सिलाई प्रशिक्षण ले रही है जो कपड़े महिलाअेां द्वारा दक्षता से तैयार होने के बाद फेब इण्डिया द्वारा खरीदे जाते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal