हिन्दुस्तान जिंक ‘बेस्ट एनवायरन्मेंटल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड’ से सम्मानित


हिन्दुस्तान जिंक ‘बेस्ट एनवायरन्मेंटल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड’ से सम्मानित

विश्व की अग्रणी जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नेशनल अवार्ड फाॅर एक्सीलेन्स इन सी.एस.आर. एण्ड सस्टेनेबिलिटी केटेगरी में ’’बेस्ट एनवायरन्मेंटल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड‘‘ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार ज़ी बिज़नेस और वर्ल्ड सीएसआर डे द्वारा बुधवार को बैंगलोर में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।

 

हिन्दुस्तान जिंक ‘बेस्ट एनवायरन्मेंटल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड’ से सम्मानित

विश्व की अग्रणी जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नेशनल अवार्ड फाॅर एक्सीलेन्स इन सी.एस.आर. एण्ड सस्टेनेबिलिटी केटेगरी में ’’बेस्ट एनवायरन्मेंटल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड‘‘ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार ज़ी बिज़नेस और वर्ल्ड सीएसआर डे द्वारा बुधवार को बैंगलोर में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार सस्टेनेबिलिटी प्रोफेशनल्स एवं प्रेक्टिसनर्स की ख्यातनाम ज्यूरी ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में अनूठी पहल, पर्यावरण संरक्षण में आयाम एवं मानदंड स्थापित करने, हितधारकों को पारदर्शी रिपोर्टिंग तथा पर्यावरणीय निष्पादन के लिए प्रदान किया गया है।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

पुरस्कार समारोह में विभिन्न श्रेणियों के 50 से अधिक कार्पोरेटस की भागीदारी रही। यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक की ओर से दिगम्बर पाटिल, प्रबन्धक-पर्यावरण, सिन्देसर खुर्द खदान ने ग्रहण किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal