हिंदुस्तान जिंक सदैव अपने कार्यक्षेत्र के आस पास सामुदाय एवं ग्रामीण विकास हेतु आधारभूत एवं आवश्यकता आधारित सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में देबारी स्मेल्टर के आस-पास के समुदाय के कल्याण के लिए समर्पित शुद्ध पेयजल परियोजना के तहत 2 आरओ प्लांट गुडली व साकरोदा गांव और एक वाटर एटीएम पाडा खाड़ी में शुभारंभ किया गया। परियाजनाओं का उद्घाटन मावली प्रधान एवं पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी, देबारी निदेशक लीलाधर पाटीदार, सीएसआर प्रमुख अनुपम निधि के कर कमलों से हुआ।
गुडली में प्रधान एवं पूर्व विधायक डांगी ने पेयजल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इससे पूर्व अतिथियों का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर गुडली पंचायत समिति सदस्य पूर्णा शंकर नागदा,गांव के मुखिया रूपलाल पटेल, सरपंच केसी बाई गमेती, टोयम कंपनी के प्रबंध निदेशक कुमार प्रिय रंजन सहित ग्रामीण उपस्थित थे। साकरोदा से सरपंच पुष्पा बाई भील, उपसरपंच प्रताप सिंह, पूर्व सरपंच भगवती लाल खटीक, सोहन प्रजापत, श्रीमती मोहनी देवी खटीक मौजूद रहे।
इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक के निदेशक लीलाधर पाटीदार ने आरो प्लांट का अवलोकन कर ग्रामीणों से बातचीत में अवगत कराया कि सेल्फ सस्टेनेबल मोड पर मामुली अंशदान से शु़द्ध पेयजल उपलब्ध होगा। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, आजीविका, महिला सशक्तीकरण, हेतु विभिन्न परियोजनाओं से जीवन स्तर एवं गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा गत वर्ष आस पास के गाँव में 3 आरओ प्लांट और 11 एटीएम स्थापित किये गये है। जिनसे 2000 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो रहे है। कार्यक्रम के दौरान देबारी स्मेल्टर की सीएसआर टीम उपस्थित थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal