हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा चर्म रोग स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 160 ग्रामीण लाभान्वित

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा चर्म रोग स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 160 ग्रामीण लाभान्वित

जावर माता मन्दिर परिसर स्थित नन्दघर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से स्माइल फाउण्डेशन एवं मैत्री मन्थन संस्थान के समन्वय से विशेष चर्म रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जावर माइन्स के व्यवस्थापक प्रमुख कर्नल केजेके चैधरी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार एवं सीएसआर टीम द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

 

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा चर्म रोग स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 160 ग्रामीण लाभान्वित

जावर माता मन्दिर परिसर स्थित नन्दघर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से स्माइल फाउण्डेशन एवं मैत्री मन्थन संस्थान के समन्वय से विशेष चर्म रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जावर माइन्स के व्यवस्थापक प्रमुख कर्नल केजेके चैधरी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार एवं सीएसआर टीम द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

चर्म रोग एक संक्रामक एवं घातक बीमारी है जिसका समय रहते ईलाज कराना बहुत जरूरी है। समय पर ईलाज न कराने से चर्म रोग गन्भीर रूप धारण कर लेता है जिससे बीमार व्यक्ति को को बहुत पीड़ा होती है। त्वचा के किसी भाग के असामान्य अवस्था को चर्मरोग कहते हैं। चर्म रोग बेहद गंभीर रोग है जिसमें त्वचा में दाद के काले निशान पड़ जाते हैं। इसे एक्जिमा भी कहा जाता है। इस रोग में त्वचा पर खुजली, दर्द और जलन होती रहती है। चर्म रोग विषेषज्ञ डाॅ दिव्या शर्मा ने ग्रामीणों को परामश के दौरान यह बात कहीं।

स्वास्थ्य शिविर में कुल 160 मरीजों का पंजीकरण, स्वास्थ्य जाॅच एवं परीक्षण एवं दवाएं प्रदान की गयीं। शिविर मे 25 बीपी, 23 सुगर, 08 का हीमोग्लोबिन, 04 की मलेरिया की जाॅच की गयी। स्वास्थ्य जाॅच एवं परीक्षण के दौरान 18 मरीजों को अग्रिम जाॅच एवं परीक्षण के लिए सन्दर्भित किया गया।

स्वास्थ्य जाॅच एवं परीक्षण के उपरान्त फार्मासिस्ट जाहिद अन्सारी द्धारा उपयुक्त दवाएं प्रदान की गयीं। स्वास्थ्य शिविर में पाटिया, जाबला, पाडुना, टीडी, जावर, कानपुर, नला, सिंगटवाड़ा, कृष्णापुरा, चनावदा, ओडा, एकलिंगपुरा, धावड़ी तलाई, अमरपुरा, बोरीकुआ, रवा, उदिया खेड़ा, भालड़िया गांव से लोगो ने लाभ लिया।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

स्वास्थ्य शिविर में हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर टीम से शुभम गुप्ता, नैरूती सिंहवी, बद्री लाल, मोहन, प्रेम कुमार, अन्नपूर्णा, मैत्री मन्थन संस्थान से अध्यक्षा कमला वैष्णव, कैम्प समन्वयक पूजा पालिवाल, लीला शैलेन्द्र, जावर के सरपंच प्रकाश जी, बाएफ से महिपाल जी, राजकुमार जी, कपिल, हीरालाल सेवा मन्दिर से हितेष कुमार, अमरचन्द, रतना, पुष्कर, सुरेश, दिनेश, रमेश तथा अन्य उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि स्माइल फाउन्डेशन हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से अक्टूबर 2018 से स्माइल ऑन व्हील्स (सचल स्वास्थ्य अस्पताल) के माध्यम से जावर माइन्स के 28 गावों के वंचित समुदाय तक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। स्माइल ऑन व्हील्स के परियोजना समन्वयक नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि स्माइल ऑन व्हील्स द्धारा हर उम्र के लोगो को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराकर उनके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्माइल ऑन व्हील्स एम्बुलेन्स में एक डाॅक्टर, महिला नर्सिंग स्टाॅफ, फार्मासिस्ट एवं सामुदायिक कार्यकर्ता की टीम होती है। एम्बुलेन्स अपने पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार निर्धारित गांव में पहुॅचकर स्वास्थ्य जाॅच एवं परीक्षण के उपरान्त दवाएं प्रदान करती है। स्माइल ऑन व्हील्स एम्बुलेन्स का अनुश्रवण परियोजना समन्वयक एवं सीएसआर टीम द्धारा किया जाता है। एम्बुलेन्स द्वारा अक्टूबर 2018 से अब तक लगभग 12000 से अधिक ओपीडी सेवा प्रदान की जा चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web