हिन्दुस्तान ज़िंक ने किया सप्लॉयर अलाइन्मेंट बैठक का आयोजन


हिन्दुस्तान ज़िंक ने किया सप्लॉयर अलाइन्मेंट बैठक का आयोजन

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अपने सप्लॉयर्स के लिए सप्लॉयर अलाइन्मेंट बैठक का आयोजन उदयपुर में किया गया जिसमें विश्व एवं पूरे भारत से लगभग 50 शीर्ष सप्लॉयर्स ने भाग लिया। बैठक में सप्लॉयर्स के लिए नि

 

हिन्दुस्तान ज़िंक ने किया सप्लॉयर अलाइन्मेंट बैठक का आयोजन

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अपने सप्लॉयर्स के लिए सप्लॉयर अलाइन्मेंट बैठक का आयोजन उदयपुर में किया गया जिसमें विश्व एवं पूरे भारत से लगभग 50 शीर्ष सप्लॉयर्स ने भाग लिया। बैठक में सप्लॉयर्स के लिए निरन्तर आपूर्ति के बारे में चर्चा की गई। बैठक के दौरान हिन्दुस्तान ज़िंक ने सप्लॉयर्स को भावी विकास योजनाओं तथा उत्पादकता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा स्थिरता के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर आपूर्ति श्रृंखला में उत्कृष्ट संचालन एवं नवाचार की सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सप्लॉयर्स को सम्मानित भी किया गया।

हिन्दुस्तान ज़िंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान ज़िंक अपने सप्लॉयर्स की भविष्य में आपूर्ति श्रृंखला को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए डिजिटाइजेशन की ओर अग्रसर है तथा भविष्य में कंपनी अपने संयंत्रों में वाहन प्रबन्धन प्रणाली पूरी तरह से स्वचालित हो जाएगी जिससे ट्रकों के आने-जाने में बिना किसी बाधा, जीपीएस सुविधा, बायोमेट्रिक गेट प्रवेश के माध्यम से स्वचालित सुविधाएं उपलब्ध होगी।

कार्यक्रम के दौरान सप्लॉयर्स को हिन्दुस्तान ज़िंक के सामाजिक कार्यक्रमों – नंदघर (आंगनवाड़ी केन्द्रों) तथा ख़ुशी अभियान के बारे में जानकारी दी गई जिसके माध्यम से वंचित बच्चों को शिक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा कंपनी की ईकाइयों के आस-पास रहने वाले लोगों के उत्थान एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्यों से उनके जीवनयापन में महत्वपूर्ण बदलाव आया है।

हिन्दुस्तान ज़िंक का विजिन है कि कंपनी जस्ता-सीसा एवं चांदी सप्लॉयर्स के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एवं प्रशंसनीय कंपनी बने तथा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सप्लॉयर्स की प्रतिभागिता महत्वपूर्ण है।

वैश्वीकरण के माहौल में सप्लॉयर्स को अप्रत्याशित सकारात्मक सहयोग के लिए हिन्दुस्तान ज़िंक सदैव कटिबद्ध है तथा जरूरी है कि समय के अनुसार तेजी से अद्युनातन को अपनाकर विश्व में उत्कृष्ट रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags