हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस आयोजित


हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित समाधान परियोजना के अन्तर्गत बीआईएसएलडी के सहयोग से शनिवार को जावर माइन्स के कम्यूनिटी सेंटर में एक दिवसीय राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित से हुआ। कार्यक्रम में 12 गावों के 63 किसान समूहों के 600 से अधिक किसानो ने भाग लिया जिनमें से 500 से अधिक महिला किसानो की भागीदारी थी।

 

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस आयोजितहिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित समाधान परियोजना के अन्तर्गत बीआईएसएलडी के सहयोग से शनिवार को जावर माइन्स के कम्यूनिटी सेंटर में एक दिवसीय राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित से हुआ। कार्यक्रम में 12 गावों के 63 किसान समूहों के 600 से अधिक किसानो ने भाग लिया जिनमें से 500 से अधिक महिला किसानो की भागीदारी थी।

इस अवसर पर सेवा मंदिर उदयपुर, कोस्वी उदयपुर, मंजरी फाउण्डेशन एव बीआईएसएलडी द्वारा खुशी परियोजना,समाधान परियोजना, सखी परियोजना के अन्तर्गत स्टाॅल्स प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जावर के साइट प्रेसीडेन्ट राजेश कुण्डु ने कानपुर, नेवातलाई और पाडला के प्रगतीशील किसानो को उनके द्वारा खेती में किये गये नवाचारों और खेती में उन्नत तकनीक के क्रियान्वयन हेतु सम्मानित किया। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा समाधान परियोजना के संचालन हेतु बायफ इंस्टिट्यूट फाॅर सस्टेनेबल लाईवलीहुड डेवलपमेंट को अनुबंधित किया है जिससे किसान लाभान्वित हो रहे है।

हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण विकास हेतु पिछले 10 वर्षो से सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। कृषि के क्षेत्र में कंपनी की ईकाईयों के आसपास के किसानो को उन्नत तकनीक की जानकारी से अच्छी पैदावार से वें आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर है।

कार्यक्रम में सभी लाभान्वित किसानो ने समाधान परियोजना में अपना अनुभव साझा किया। इस अवसर पर जावर के महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के कृषि वैज्ञानिक डाॅ आर एस राठौड, कृषि विज्ञान केन्द्र के मुख्य वैज्ञानिक ए.एस.जोधा, बीएसएलडी के मुख्य अधिशासी एलआर सिंह, सहायक कृषि अधिकारी मांगीलाल शर्मा, सरपंच नेवातलाई गीता देवी, पूर्व सरपंच वैलचंद, सिंघटवाडा के विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य शिव सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम में सक्रिय तौर पर भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर टीम ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags