हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर स्टेडियम पर सखी उत्सव का आयोजन


हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर स्टेडियम पर सखी उत्सव का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक, जावर और मंजरी फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में सखी परियोजना के अन्तर्गत सखी उत्सव 2019 जावर स्टेडियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅं. ललित जोशी, निदेशक पशुपालन विभाग, उदयपुर संभाग, विशिष्ट अतिथि राजेश कुण्डू - निदेशक जावर आईबीयू और महामंत्री, जावर माइंस मजदूर संघ, लालुराम मीणा ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

 

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर स्टेडियम पर सखी उत्सव का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक, जावर और मंजरी फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में सखी परियोजना के अन्तर्गत सखी उत्सव 2019 जावर स्टेडियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅं. ललित जोशी, निदेशक पशुपालन विभाग, उदयपुर संभाग, विशिष्ट अतिथि राजेश कुण्डू – निदेशक जावर आईबीयू और महामंत्री, जावर माइंस मजदूर संघ, लालुराम मीणा ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

उत्सव के दौरान आमंत्रित सभी अतिथियों ने खुशी परियोजना, शिक्षा सम्बल परियोजना, समाधान परियोजना, रोड सेफ्टी, जिंक फुटबाॅल, सखी परियोजना, स्माइल ऑन व्हील्स परियोजना की स्टाॅल का दौरा किया।

बेटर फाॅर बैलेंस के थीम पर आयोजित सखी उत्सव 2019 में मटका फोड़, मटकी रेस, रस्सा कस्सी, तीरदांजी, फुटबाल, रंगोली, चम्मच रेस मुख्य आकर्षण रहे जिसमें 24 गाॅंवो की 2450 सखी महिलाएं जावर लेडिज क्लब, कामगार और महिला अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सखी महिलाओं ने कार्यक्रम में सेफ्टी पर नाटक का मंचन किया और सभी सामाजिक मुद्दो पर केट वाॅक कर दर्शकों का मन मोहा।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

कार्यक्रम में मंजरी फाउण्डेशन के निदेशक संजय शर्मा, प्रदान संस्था के विनोद ढाल, जावर माइंस के कर्नल विनय शर्मा, लालुराम मीणा, सुब्रतो दास, नगाराम मीणा और जावर महिला क्लब की पदाधिकारी श्रीमती ज्योति पानेरी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंजरी फाउण्डेशन के शिव ओम, प्रभुलाल सालवी, द फुटबाल लिंक, स्माइल फाउण्डेशन, विद्या भवन सोसायटी, सेवा मन्दिर, राजस्थान रोड सेफ्टी सोसायटी, बीआईएसएलडी, कोस्वी की टीम ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन जावर माइंस के आशुतोष पाठक और मंजरी फाउंडेशन की यशोदा राव ने किया। कार्यक्रम के अन्त में नेरूति संघवी ने धन्यवाद् दिया ।

ज्ञातव्य है कि हिन्दुस्तान जिंक अपने आस-पास के क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये कटिबद्ध है। सखी कार्यक्रम से जुड कर 5 जिलों उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेंर, चित्तौडगढ़ एवं उत्तराखण्ड के पंतनगर में सखी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हिन्दुस्तान जिंक की 1784 सखी समूहों से जुड़कर 22376 महिलाएं लाभान्वित हो रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal